@Insta-sunrisershyd

अभिषेक शर्मा के पास इस रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल होने का मौका

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर में अभिषेक शर्मा के पास रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल होने का एक सुनहरा मौका होगा.

अभिषेक शर्मा 

@Insta-abhisheksharma_4

भारतीय युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक छक्के मारने वाले बल्लेबाजों के ख़ास क्लब में गेल, रसेल और बटलर के साथ शामिल हो सकते हैं.

अभिषेक शर्मा

@Insta-abhisheksharma_4

साल 2012 में क्रिस गेल ने आरसीबी के लिए खेलते हुए 15 मैचों में 59 छक्के मारे थे और वो लीग के एक सीजन में सर्वाधिक छक्के मारने वाले बल्लेबाज हैं.

 क्रिस गेल

@Insta-chrisgayle333

कोलकाता नाईट राइडर्स के आंद्रे रसेल भी छक्के मारने में ज़्यादा पीछे नहीं हैं. उन्होंने साल 2019 में कोलकाता के लिए 14 मैच खेल के 52 छक्के मारे थे. 

आंद्रे रसेल

@Insta-kkriders

तीसरे नंबर पर फिर एक बार 51 छक्कों के साथ क्रिस गेल शामिल हैं. उन्होंने साल 2013 में बेंगलुरु के लिए खेलते हुए 16 मैचों में ये काम किया था. 

क्रिस गेल

@Insta-chrisgayle333

राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने साल 2019 में 17 मैचों में शानदार 45 छक्के मारे थे. बटलर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.

जोस बटलर

@Insta-josbuttler

पांचवे नंबर पर फिर इस सूची में क्रिस गेल का नाम शामिल है. उन्होंने साल 2011 में  12 मैच खेल कर 608 रन बनाए थे जिस में उन्होंने 44 छक्के मारे थे.

क्रिस गेल

@Insta-chrisgayle333

छंठे नंबर 41 छक्कों के साथ अभिषेक शर्मा का नाम शामिल है. अभिषेक आईपीएल के एक सीजन में इतने छक्के मारने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ हैं. 

अभिषेक शर्मा

@Insta-abhisheksharma_4

अगर अभिषेक बचे हुए दो मैचों में चार और छक्के मारने में सफ़ल रहते हैं तो वो इस सूची में टॉप फाइव में शामिल होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

अभिषेक शर्मा

@Insta-abhisheksharma_4

और देखें


IPL 2024: संजू सैमसन ने रचा इतिहास, एक साथ धोनी, कोहली को छोड़ा पीछे

यशस्वी जायसवाल ने गावस्कर, कांबली की इस खास लिस्ट में बनाई जगह

कैच आउट को लेकर अंपायर से उलझना संजू सैमसन को पड़ा भारी

ब्रायन लारा ने चुने टी20 विश्वकप के सेमीफाइनलिस्ट

क्लिक करें