चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI
@Insta-chennaiipl
22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले से आईपीएल 2024 की शुरुआत होनी है.
आईपीएल 2024
@Insta-iplt20
चेन्नई सुपर किंग्स
@Insta-chennaiipl
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र और शार्दुल ठाकुर पर बड़ी बोली लगाई थी.
हालांकि, टीम को शुरुआती झटके लगे हैं सीजन की शुरुआत से पहले ही डेवोन कॉनवे, मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना चोटिल हो गए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स
@Insta-chennaiipl
चेन्नई सुपर किंग्स को फिर भी एक मजबूत प्लेइंग इलेवन बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि टीम के पास अभी भी कई स्टार खिलाड़ी हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स
@Insta-chennaiipl
रुतुराज गायकवाड़
आईपीएल 2024 में रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र चेन्नई के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं.
@Insta-chennaiipl
मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे के अलावा इस बार डेरिल मिशेल भी होंगे, जिन पर फ्रेंचाइजी ने नीलामी में जमकर पैसा बहाया था.
शिवम दुबे
@Insta- dubeshivam
रवींद्र जड़ेजा और एमएस धोनी इस साल भी फीनिशर की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. वहीं मोईल अली को भी मौका मिलने की संभवाना है.
रवींद्र जड़ेजा
@Insta-chennaiipl
चेन्नई सुपर किंग्स की बैटिंग लाइन-अप में मोइन अली और रवींद्र जडेजा तो स्पिनर हैं ही जबकि रचिन रवींद्र भी स्पिन गेंदबाजी करते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स
@Insta-chennaiipl
ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के पास तीन स्पिनर विकल्प मौजूद हैं. फ्रेंचाइजी ऐसे में तुषार देशपांडे, दीपक चाहर और मुकेश कुमार पर भरोसा जता सकती है.
दीपक चाहर
@Insta-chennaiipl
और
देखें
IND vs ENG: भारत ने घर पर लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती
IND vs ENG: क्या आखिरी टेस्ट में खेलेंगे जसप्रीत बुमराह
ध्रुव जुरेल ने रचा इतिहास, 22 साल में पहली बार हुआ ऐसा
IND vs ENG: जायसवाल के पास 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
https://ndtv.in/sports/Click Here