Image Credit: IANS

IPL 2024 Final: क्लोजिंग सेरेमनी में कौन करेगा परफॉर्म

आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार 26 मई को खेला जाना है.

IPL 2024 फाइनल

Image Credit: IANS

आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत से पहले फैंस को ओपनिंग सेरेमनी देखने को मिली थी.

आईपीएल 2024

Image Credit: IANS

IPL 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, एआर रहमान सहित कई अन्य कलाकारों ने परफॉर्म किया था.

अक्षय कुमार

Image Credit: IANS

आईपीएल 2024 का फाइनल चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है और इस मुकाबले से पहले फैंस के लिए क्लोजिंग सेरेमनी रखी गई है.

क्लोजिंग सेरेमनी

Image Credit: IANS

चेन्नई में होने वाले खिताबी मुकाबले से पहले क्लोजिंग सेरेमनी में इंटरनेशल पॉप बैंड इमेजिन ड्रैगन्स भी परफॉर्म करने वाला है.

इमेजिन ड्रैगन्स

@Insta-imaginedragons

आईपीएल के प्रसारणकर्ता ने एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें इमेजिन ड्रैगन्स के डैन रेनोल्ड्स खुद फाइनल से पहले परफॉर्म करने की बात कहते दिख रहे हैं.

इमेजिन ड्रैगन्स

@Insta-imaginedragons

इमेजिन ड्रैगन्स ने थंडर और बिलिवर जैसे कई सुपरहिट गाने बनाए हैं. इन गानों पर यूट्यूब में अरबों व्यूज़ हैं.

इमेजिन ड्रैगन्स

@Insta-imaginedragons

मजेदार बात यह है कि जिस साल आईपीएल की शुरुआत हुई थी उसी साल इमेजिन ड्रैगन्स का भी गठन हुआ था. अभी यह बैंड दुनिया के टॉप बैंड में मशहूर है.

इमेजिन ड्रैगन्स

@Insta-imaginedragons

आईपीएल 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत शाम 6 बजे होगी और फैंस स्टार स्पोर्ट्स पर इसका प्रसारण देख पाएंगे. साथ ही फैंस को जियो सिनेमा पर भी स्ट्रीमिंग देखने को मिलेगी.

क्लोजिंग सेरेमनी

@Insta-imaginedragons

और देखें


IPL 2024: संजू सैमसन ने रचा इतिहास, एक साथ धोनी, कोहली को छोड़ा पीछे

यशस्वी जायसवाल ने गावस्कर, कांबली की इस खास लिस्ट में बनाई जगह

कैच आउट को लेकर अंपायर से उलझना संजू सैमसन को पड़ा भारी

ब्रायन लारा ने चुने टी20 विश्वकप के सेमीफाइनलिस्ट

क्लिक करें