Image Credit: ANI
 जानिए कब होगा भारत-पाकिस्तान का मैच
         भारत में होने वाले विश्व कप के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम 8 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का आगाज करेगी.
 विश्व कप 
  Image Credit: ANI             भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के बाद 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. यह मैच दिल्ली में खेला जाएगा.
 अफगानिस्तान 
  @Insta/naveen_ul_haq             भारत को इसके बाद पाकिस्तान का सामना करना है. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
 विश्व कप 2023
  Image Credit: ANI             भारतीय टीम इसके बाद 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में और 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेलेगी. 
 टीम इंडिया
  @Insta/Indiancricketteam             भारतीय टीम इसके बाद टूर्नामेंट में इंग्लैंड का सामना करेगी. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया 29 अक्टूबर को लखनऊ में खेलेगी.
 टीम इंडिया
  @Insta/ josbuttler             भारत इसके बाद 2 नवबंर को आईसीसी क्वालीफायर में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के खिलाफ मुंबई में मैच खेलेगी.
 विश्व कप 2023
  @Insta/indiancricketteam             दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम अपना 5 नवबंर को अगला मुकाबला खेलेगी. यह मैच कोलकाता में खेला जाएगा.
 विश्व कप 2023
  Image Credit: ANI             टीम इंडिया अपना आखिरी मैच 11 नवबंर को क्वालीफायर में पहले स्थान पर मौजूद टीम से खेलेगी. यह मैच बेंगलुरू में खेला जाएगा.
 विश्व कप 2023
  Image Credit: ANI             और देखें
  Image credit: Getty     IPL की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ रहे खिलाड़ी... 
 एशिया कप: पाकिस्तान को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान
 WTC: सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
 डेविड वॉर्नर के पीछे पड़ा ये गेंदबाज
     क्लिक करें