@Insta/virat.kohli
 World Cup: कोहली से फैंस को उम्मीदें
         भारत में होने वाले विश्व कप के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा.
 विश्व कप  2023
  Image Credit: AFP             भारत ने आखिरी बार साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में वनडे विश्व कप का खिताब जीता था. यह भारतीय टीम का दूसरा खिताब था.
 टीम इंडिया
  Image Credit: AFP             साल 2011 में जिस टीम ने विश्व कप का खिताब जीता था, उसमें विराट कोहली भी थे. वहीं उस विजेता टीम के अधिकतक खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है. 
 विराट कोहली
  Image Credit: PTI             साल 2011 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे विराट कोहली, एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 2023 विश्व कप में भी खेलते हुए दिखाई देंगे.
 विराट कोहली
  Image Credit: ANI             पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को छोड़ दें तो अधिकतर खिलाड़ियों ने या तो संन्यास ले लिया है वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
 विराट कोहली
  Image Credit: ANI             विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को छोड़ दें तो विराट कोहली बीते साल भर से शानदार फार्म में चल रहे हैं, ऐसे में फैंस से उनसे उम्मीदें होंगी. 
 विराट कोहली
  Image Credit: ANI             विराट कोहली के विश्व कप में आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 46.81 की औसत से 26 मुकाबलों में 1030 रन बनाए हैं.
 विराट कोहली
  @Twitter/BCCI
             विराट कोहली का विश्व कप में सर्वोच्च स्कोर 107 है. विश्व कप में विराट के बल्ले से 6 अर्धशतक और 2 शतक आए हैं.
 विराट कोहली
  @Insta/virat.kohli             और देखें
  Image credit: Getty     IPL की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ रहे खिलाड़ी... 
 एशिया कप: पाकिस्तान को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान
 WTC: सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
 डेविड वॉर्नर के पीछे पड़ा ये गेंदबाज
     क्लिक करें