Asian Games में खेलेगी भारतीय फुटबॉल टीम


Image Credit: AFP

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को खेल मंत्रालय से छूट मिल गई है और टीम चीन के हांगझू में होने वाले आगामी एशियाई खेलों में भाग ले सकेगी.

भारतीय फुटबॉल टीम


Image Credit: AFP

खेल मंत्रालय का नियम कहता है कि एशियाई गेम्स में टॉप 8 में रहने वाली टीम को ही टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमती होती है.

भारतीय फुटबॉल टीम

Image Credit: AFP

वहीं भारतीय टीम वर्तमान में एशिया में टीम इंडिया रैंकिंग में 18वें स्थान पर है. ऐसे में एशियन गेम्स के लिए टीम को मंजूरी नहीं मिली थी.

भारतीय फुटबॉल टीम

Image Credit: AFP

हाल ही में भारतीय फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. यही कारण है कि टीम इंडिया को खेल मंत्रालय की ओर से छूट दे दी गई है. 

भारतीय फुटबॉल टीम

Twitter/@IndianFootball

भारतीय टीम के कोच स्टिमैक ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री जी से और अनुराग ठाकुर से टीम इंडिया को एशियन गेम्स में भेजने की अपील भी की थी.

स्टिमैक 

Image Credit: PTI

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर भारतीय पुरुष और महिला टीम दोनों के एशियन गेम्स में हिस्सा लेने की जानकारी दी.

अनुराग ठाकुर 

@Twitter/ianuragthakur

अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, "हमारी राष्ट्रीय फुटबॉल टीमें, पुरुष और महिला दोनों, आगामी एशियाई खेलों में भाग लेने के लिए तैयार हैं.”

अनुराग ठाकुर 

@Twitter/ianuragthakur

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि भारत सरकार ने दोनों टीमों की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए नियमों में ढील देने का निर्णय लिया है.

अनुराग ठाकुर 

@Twitter/ianuragthakur

और देखें

बांग्लादेश ने रचा इतिहास

डेविड वॉर्नर के पीछे पड़ा ये गेंदबाज

विश्व कप से पहले कितने मैच खेलेगा भारत

भवानी देवी ने रचा इतिहास

sports.ndtv.com/hindi