भारत की नजरें 9वें SAFF चैंपियनशिप खिताब पर

Image Credit: AFP

भारतीय टीम बेंगलुरू में मंगलवार को कुवैत के खिलाफ सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में उतरेगी तो उसकी नजरें 9वीं बार खिताब जीतने पर होंगी.

भारतीय टीम

Image Credit: AFP

सुनील छेत्री की अगुवाई में टीम इंडिया ने पिछली बार भी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था और टीम की कोशिश होगी, इस बार भी वो चैंपियन बने.

सुनील छेत्री

@Twitter/indianfootball

भारत और कुवैत मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरी बार एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. इससे पहले दोनों के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रा पर समाप्त हुआ था.

भारत और कुवैत

Image Credit: AFP

भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में लेबनान को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हराया था. दोनों के बीच मैच गोल रहित ड्रा पर छूटा था.

भारतीय फुटबॉल टीम

Image Credit: AFP

सुनील छेत्री की अगुवाई में टीम इंडिया टूर्नामेंट में कोई मुकाबला नहीं हारी है. टीम ने लीग स्टेज में पाकिस्तान और नेपाल को हराया था.

सुनील छेत्री

@Twitter/indianfootball

भारतीय टीम 13वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. टीम चार बार टूर्नामेंट की उपविजेता रही है.

भारतीय टीम

Image Credit: AFP

भारतीय टीम फाइनल के दौरान मुख्य कोच इगोर स्टिमक को मिस करेगी. इगोर स्टिमक को कुवैत के खिलाफ मैच के दौरान रेड कार्ड दिखाया गया था.

भारतीय टीम

Image Credit: PTI

इगोर स्टिमक को टूर्नामेंट में दूसरी बार रेड कार्ड दिखाया गया है. इसके साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया गया था.

भारतीय टीम

@Twitter/indianfootball

और देखें

बांग्लादेश ने रचा इतिहास

डेविड वॉर्नर के पीछे पड़ा ये गेंदबाज

विश्व कप से पहले कितने मैच खेलेगा भारत

भवानी देवी ने रचा इतिहास

sports.ndtv.com/hindi