Image Credit: AFP

ODI WC: भारत-पाकिस्तान मैच टिकट की कीमतें पहुंची सातवें आसमान पर, जानिए रेट   

विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. 

भारत-पाक मैच टिकट 



Image Credit: AFP

उस मैच के टिकट को ₹50 लाख रुपये तक में बेचा जा रहा है. 

भारत-पाक मैच टिकट 

Image Credit: AFP

बता दें कि भारत-पाक मैच के लिए 3 सितंबर को मैच के टिकट को सेल के लिए लाइव किया गया था लेकिन कुछ पलों में सारे टिकट बिक गए. 

भारत-पाक मैच टिकट 

@Twitter/ACCMedia1

ऐसे में कई फैंस का टिकट हासिल करने से चूक गए. वहीं दूसरी ओर भारत और पाकिस्तान के टिकट बिक्री के लिए द्वितीयक बाजार में कीमतों में अविश्वसनीय रूप से तेज वृद्धि देखी जा रही है. 

भारत-पाक मैच टिकट 

@Twitter/BCCI

बता दें कि ऊपरी स्तर के लिए केवल दो टिकट ही शेष बचे हैं, और दोनों टिकट की प्राइस को आश्चर्यजनक रूप से ₹ 57 लाख में बेचा जा रहा है. 

भारत-पाक मैच टिकट 

@Twitter/BCCI

भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट की प्राइस को देखकर सोशल मीडिया पर फैन्स हैरान है और इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं. 

भारत-पाक मैच टिकट 

@Twitter/BCCI

दूसरी ओर भारत के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने भी टिकट व्यवस्था को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. 

भारत-पाक मैच टिकट 

@Twitter/ACCMedia1

उन्होंने सोशल मीडियी X पर अपनी राय भी लिखी है. पूर्व गेंदबाज ने लिखा, "वर्ल्ड कप टिकट प्राप्त करना कभी भी इतना आसान नहीं रहा.. लेकिन इस बार यह पहले से भी ज्यादा मुश्किल हो गया है.

भारत-पाक मैच टिकट 

Image Credit: AFP

और देखें

Image credit: Getty

जानिए क्यों 2011 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने गए थे 'हिटमैन' रोहित शर्मा ?

विराट कोहली एशिया कप में रच सकते हैं इतिहास

Asia Cup Super 4: इस दिन फिर होगा भारत vs पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

Asia Cup पर मंडराया कोविड-19 का ख़तरा, इस टीम के 4 खिलाड़ी हुए पॉजिटिव

क्लिक करें