Image Credit: X@surya_14kumar Asia Cup 2025: भारत की संभावित प्लेइंग XI
Image Credit: X@surya_14kumar एशिया कप 2025
एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है और टीम इंडिया 10 सितंबर को अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
Image Credit: X@BCCI सूर्यकुमार यादव
भारत डिफेंडिंग चैंपियन है और सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया अपने खिताब का बचाव करना चाहेगी.
Image Credit: X@BCCI टीम इंडिया
एशिया कप में भारत की प्लेइंग XI को लेकर ज्यादा मैनेजमेंट को लेकर माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि यह स्पष्ट नजर आती है.
Image Credit: X@BCCI शुभमन गिल
सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल पारी की शुरुआत तय करते हुए दिख सकते हैं.
Image Credit: X@BCCI तिलक वर्मा
इसके बाद तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा की जगह पक्की लगती है. फिर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी को आ सकते हैं.
Image Credit: X@BCCI हार्दिक पांड्या
पांचवें स्थान पर अक्षर पटेल और छठे क्रम पर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी कर सकते हैं. इन दोनों की जगह भी तय मानी जा रही है.
Image Credit: X@BCCI जितेश शर्मा
वहीं जितेश शर्मा को विकेटकीपर के तौर पर मौका मिल सकता है. जितेश फिनिशर की भूमिका में दिखेंगे.
Image Credit: X@BCCI वरुण चक्रवर्ती
स्पिनर के रूप में भारत कुलदीप या वरुण में से किसी का एक का चयन कर सकता है. अधिक संभावना है कि कुलदीप को बाहर बैठना पड़े.
Image Credit: X@BCCI जसप्रीत बुमराह
तेज गेंदबाजी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करते दिखेंगे. इसके अलावा अर्शदीप की जगह भी पक्की है.
Image Credit: X@BCCI हर्षित राणा
अहम सवाल हर्षित का है. हर्षित को मौका तभी मिलेगा, जब दुबे या रिंकू में से भारत किसी को बाहर रखने का फैसला करे.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें