विनेश फोगाट Asian Games 2023 से बाहर

@Instagram/vineshphogat

विनेश फोगाट 

एशियाई खेलों में सीधे प्रवेश पाने वाली विनेश फोगाट ने घोषणा की कि वह घुटने की चोट के कारण चीन में होने वाले इन महाद्वीपीय खेलों में भाग नहीं ले पाएगी. 

Image Credit: PTI

विनेश फोगाट 

विनेश और बजरंग पूनिया को एशियाई खेलों के ट्रायल्स में छूट देने के कारण विवाद पैदा हो गया था और कुश्ती समुदाय ने तदर्थ पैनल के इस फैसले की कड़ी आलोचना की थी. 

Image Credit: PTI

विनेश फोगाट 

विनेश ने एक्स पर अपनी चोट का खुलासा किया. उन्होंने कहा, "मैं एक बेहद बुरी खबर साझा करना चाहती हूं."

Image Credit: PTI

विनेश फोगाट 

दो दिन पहले अभ्यास के दौरान मेरा बायां घुटना चोटिल हो गया, स्कैन और परीक्षणों के बाद चिकित्सकों ने कहा कि दुर्भाग्य से इस चोट का एकमात्र उपचार ऑपरेशन है.

Image Credit: PTI

विनेश फोगाट 

विनेश ने कहा, "मेरा 17 अगस्त को मुंबई में ऑपरेशन होगा, मैंने जकार्ता में 2018 में भारत के लिए एशियाई खेलों में जो स्वर्ण पदक जीता था."

@Instagram/vineshphogat

विनेश फोगाट 

“मेरा सपना उसे फिर से जीतने का था लेकिन दुर्भाग्य से इस चोट के कारण मैं अब इन खेलों में भाग नहीं ले पाऊंगी".

@Instagram/vineshphogat

विनेश फोगाट 

उन्होंने इसके साथ ही कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है ताकि रिजर्व खिलाड़ी एशियाई खेलों के लिए भेजा जा सके.

@Instagram/vineshphogat

विनेश फोगाट 

इससे अंतिम पंघाल का टीम में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है, उन्होंने ट्रायल्स में जीत दर्ज की थी और उन्हें स्टैंडबाई के रूप में रखा गया था.

@Instagram/vineshphogat

और देखें

एशिया कप के लिए पाकिस्तान को मिली मंजूरी

ICC ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के काटे WTC पॉइंट्स

ICC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

केएल राहुल एशिया कप से कर सकते हैं वापसी

ndtv.in/sports