@Instagram/tilakvarma9

अपने तीसरे ही T20 मैच में तिलक वर्मा ने तोड़ दिया इस महान खिलाड़ी का रिकॉर्ड 

तीसरे टी20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर टी-20 सीरीज में पहली जीत हासिल की. भारत की ओर से तिलक वर्मा ने 49 रन की पारी खेली और नाबाद रहे. 

तिलक वर्मा 

@Instagram/tilakvarma9

वहीं, दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव ने 83 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी. बता दें कि युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा अर्धशतक जमाने से चूक गए.

तिलक वर्मा 


Image Credit: PTI

तिलक 49 रन पर नाबाद रहे लेकिन अपने नाम एक कमाल का रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. 

तिलक वर्मा 

@Instagram/tilakvarma9

तिलक वर्मा करियर के पहले 3 टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने गौतम गंभीर को पछाड़ दिया है.

तिलक वर्मा 

@Instagram/tilakvarma9

गंभीर ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर के पहले 3 मैच के हाद कुल 109 रन बनाए थे. वहीं, अब तिलक ने 3 मैच के बाद कुल 139 रन बना लिए हैं.

तिलक वर्मा 

@Instagram/tilakvarma9

इस मामले में पहले नंबर पर दीपक हुड्डा हैं, हुड्डा ने पहले 3 T20I मैच के बाद 172 रन बनाए थे.

तिलक वर्मा 

@Instagram/tilakvarma9

इसके अलावा तिलक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 49 रन पर नाबाद रहने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

तिलक वर्मा 

@Instagram/tilakvarma9

तिलक वर्मा से पहले ऐसा कारनामा गौतम गंभीर, सुरेश रैना और विराट कोहली के नाम दर्ज था. 

तिलक वर्मा 

@Instagram/tilakvarma9

और देखें

Image credit: Getty

18 हजार से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज ने अचानक लिया संन्यास

रोहित शर्मा ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने किया 18 सदस्यीय टीम का ऐलान

भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के स्टाइलिश लुक ने लूटी महफिल

क्लिक करें