Image Credit: IANS

पाकिस्तान के खिलाफ सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले भारतीय

Image Credit: IANS

IND vs PAK

भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार है. 23 फरवरी को यह महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.

Image Credit: IANS

टीम इंडिया

इस दौरान फैंस की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर लगीं होंगी कि वो कैसा प्रदर्शन करते हैं. अगर दोनों का बल्ला चला को भारत को ना सिर्फ जीत मिलेगी बल्कि उसके सेमीफाइनल की राह आसान होगी.

Image Credit: IANS

विराट कोहली

बात अगर रिकॉर्ड की करें तो आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप-10 की लिस्ट में विराट कोहली नहीं है.

Insta-@sachintendulkar

सचिन तेंदुलकर

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 69 मैचों में 40.09 की औसत से 2526 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 16 अर्द्धशतक लगाए हैं.

Image Credit: IANS

 राहुल द्रविड़

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर राहुल द्रविड़ हैं. द्रविड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ 58 मैचों में 36.51 की औसत से 1899 रन बनाए हैं. द्रविड़ के बल्ले से 2 शतक और 14 अर्द्धशतक आए हैं.

Image Credit: IANS

मोहम्मद अजहरुद्दीन

अजहरुद्दीन 64 मैचों में 31.86 की औसत से 1657 रन बनाकर सूची में तीसरे स्थान पर हैं, जबकि सौरव गांगुली चौथे स्थान पर हैं. गांगुली ने 53 मैचों में  35.14 की औसत से 1652 रन बनाए हैं.

Image Credit: IANS

युवराज सिंह

इसके बाद लिस्ट में युवराज सिंह हैं. युवराज ने 38 मैचों में 42.50 की औसत से 1360 रन बनाए हैं. उन्होंने एक शतक और 12 अर्द्धशतक भी लगाए हैं.

Image Credit: IANS

महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ 36 मैचों में 53.52 की औसत से 1231 रन बनाए हैं. धोनी के बल्ले से इस दौरान दो शतक और 9 अर्द्धशतक आए हैं, वो लिस्ट में 6वें स्थान पर  हैं.

Image Credit: IANS

वीरेंद्र सहवाग

इस लिस्ट में सातवें स्थान पर वीरेंद्र सहवाग हैं. सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ 31 मैचों में 34.54 की औसत से 1071 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से इस दौरान दो तक और 6 अर्द्धशतक आए हैं.

Image Credit: IANS

अजय जडेजा

पाकिस्तान के खिलाफ सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में आठवें स्थान पर अजय जडेजा हैं, जिन्होंने 40 मैचों में 28.77 की औसत से 892 रन बनाए हैं.

Image Credit: PTI

रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं. रोहित शर्मा ने 19 मैचों में 51.35 की औसत से 873 रन बनाए हैं.

Image Credit: IANS

नवजोत सिंह सिद्धू

इस लिस्ट में आखिरी स्थान पर नवजोत सिंह सिद्धू हैं. सिद्धू ने पाकिस्तान के खिलाफ 28 मैचों में 34.48 की औसत से 862 रन बनाए हैं. सिद्धू के बल्ले से इस दौरान दो शतक और चार अर्द्धशतक आए हैं.

और देखें

केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें