Image credit: social media

Ind vs Eng T20I: दोनों देशों में इन 5 ने जड़े हैं 2024 में सबसे ज्यादा छक्के

Image credit: social media

सूर्यकुमार यादव

सबसे फोड़ू बल्लेबाज हैं, लेकिन छक्कों में थोड़ा पीछे रह गए. पिछले साल यादव ने 17 मैचों में 22 छक्के लगाए

Image credit: social media

रोहित शर्मा

रोहित संन्यास ले चुके हैं, टी20 से,लेकिन वह चौथे नंबर पर हैं. पिछले साल उन्हंने 11 मैचों में 23 छक्के जड़े

Image credit: social media

जोस बटलर

जोस बटलर इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने पिछले साल 2024 में 13 मैचों में 23 छक्के लगाए

Image credit: social media

फिल सॉल्ट

फिल सॉल्ट भले ही उतने प्रसिद्ध न हों, लेकिन बड़े हाथ खूब दिखाए हैं. सॉल्ट ने 15 मैचों में 25 छक्के जड़े हैं

Image credit: social media

संजू सैमसन

दोनों देशों में एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के बॉस संजू सैमसन हैं. उन्होंने 12 मैचों में 31 छक्के जड़े हैं

और देखें


केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें