Image Credit: PTI
रवींद्र जडेजा ने पूरे किए 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट
Image Credit: PTI
रवींद्र जडेजा
भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने 36 रन देते हुए 3 विकेट झटके.
Image Credit: PTI
रवींद्र जडेजा
इन विकटों के दम पर रवींद्र जडेजा ने एक या दो नहीं बल्कि चार बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इस दौरान जडेजा ने वो कारनामा भी कर दिखाया, जो इससे पहले कोई भारतीय नहीं कर पाया है.
Image Credit: PTI
रवींद्र जडेजा
इंग्लैंड के खिलाफ इन तीन विकटों के दम पर बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा तीनों प्रारूपों में 600 अंतरराष्ट्रीय विकेटों के आंकड़े तक पहुंचने वाले केवल पांचवें भारतीय बने.
Image Credit: PTI
रवींद्र जडेजा
जडेजा ने मैच में अपना तीसरा विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की. इस दौरान उन्होंने सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में जहीर खान को पीछे छोड़ा.
Image Credit: AFP
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा ने 352 मैचों की 411 पारियों में 600 विकेट पूरे किए हैं. जडेजा ने इस दौरान 20 बार फोर विकेट हॉल और 17 बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है.
Image Credit: AFP
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा के अलावा भारत के लिए 600 या उससे अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने का कारनामा अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह और कपिल देव ने किया है.
Image Credit: AFP
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा पहले ऐसे बाएं हाथ के स्पिनर हैं, जिन्होंने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 या उससे अधिक विकेट झटके हैं.
Image Credit: AFP
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा इसके साथ ही कपिल देव के बाद 6000 अंतरराष्ट्रीय रन और 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट के दोहरे कारनामे को दोहराने वाले दूसरे भारतीय हैं.
Image Credit: AFP
रवींद्र जडेजा
इसके अलावा रवींद्र जडेजा भारत और इंग्लैंड के बीच हुए वनडे मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने. उन्होंने जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ा है.
Image Credit: IANS
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ 27 मैचों की 26 पारियों में 42 विकेट झटके हैं. जबकि एंडरसन के नाम 31 मैचों में 40 विकेट थे.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें