Image Credit- ICC Ind vs Eng 5th T20I: वरुण अपना ही यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर
credit image: social media सीरीज में टॉप पर
वरुण चक्रवर्ती दोनों टीमों में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वह खेले 4 मैचों में 12 विकेट चटका चुके हैं
credit image: social media इकॉनमी-रेट के भी बॉस!
अभी तक वरुण ने विकेट चटकाने में ही नहीं, बल्कि इकॉ-रेट में भी दबदबा बनाया हुआ है. चौथे मैच के बाद वरुण का इकॉनमी रन-रेट 7.06 का है
credit image: social media कारनामा दोहराया
इससे पहले वरुण ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज में साल 2024 में 12 विकेट चटकाए थे
credit image: social media अभी तक ऐसा है रिकॉर्ड
चौथे मैच तक वरुण 17 टी-20 मैचों में भारत के लिए 31 विकेट चटका चुके हैं. इनमें दो बार उन्होंने पंजे जड़े हैं
credit image: social media बस एक विकेट और...
वरुण 12 विकेट लेने के साथ ही भारतीय जमीं पर टी20 द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें