Ashwin_PTI_(4)-igsiqsgeah.jpg
Image Credit: PTI

अश्विन ने दूसरे टेस्ट में बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड

Ashwin_IANS_(11)-jdsttebozr.JPG
Image Credit: IANS

रविचंद्रन अश्विन

भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने कानपुर में हो रहे सीरीज के दूसरे मुकाबले के पहले दिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

Ashwin_PTI_(5)-lpqpfvnugm.jpg
Image Credit: PTI

रविचंद्रन अश्विन

पहले दिन बारिश से प्रभावित मैच में लंच के बाद जैसे ही अश्विन ने बांग्लादेश के कप्तान को आउट किया, वैसे ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

PTI09_27_2024_000033B-jurzhlizvu.jpg
Image Credit: PTI

 रोहित शर्मा

पहले दिन गीले आउटफील्ड के चलते मुकाबले की शुरुआत में देरी हुई थी. वहीं जब मैच शुरू हुआ तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया.

Image Credit: IANS

आकाश दीप

इसके बाद आकाश दीप ने पहले सत्र में दो विकेट लेकर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया. बांग्लादेश को तीसरा झटका दूसरे सेशन में लगा.

Image Credit: IANS

बारिश ने बिगाड़ा खेल

पहले दिन बारिश के चलते सिर्फ 35 ओवरों का ही खेल हो पाया और लंच के बाद जब बारिश आई तो मैच अधिकारियों ने स्टंप्स का फैसला लिया.

Image Credit: IANS

रविचंद्रन अश्विन

इस मैच के पहले दिन नजमुल हुसैन शान्तो का शिकार करते ही अश्विन, एशिया में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बन गए.

Image Credit: PTI

रविचंद्रन अश्विन

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एशिया में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा है.

Image Credit: PTI

रविचंद्रन अश्विन

अश्विन के नाम अब एशिया में 420 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं, जबकि अनिल कुंबले ने 419 वितेट झटके हैं. वहीं हरभजन सिंह इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं.

Image Credit: IANS

मुथैया मुरलीधरन

बात अगर ऑवरऑल क्रिकेटरों की करें तो पूर्व श्रीलंकाई महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन इस लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने 612  विकेट झटके हैं.

और देखें

Image credit: Getty

केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें
Image Credit: IANS

टीम इंडिया

यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. ऐसे में टॉप पर मौजूद भारतीय टीम की नजरें जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी.

Image Credit: PTI

टीम इंडिया

इसके साथ ही यह बतौर हेड कोच गौतम गंभीर की पहली टेस्ट सीरीज होगी, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया किस अंदाज में खेलती है.

Image Credit: PTI

टीम इंडिया

टीम इंडिया इस दौरान 222 मैच ड्रा करवाने में सफल हुई है जबकि एक मैच टाई हुआ है. बता दें, भारत ने पहला टेस्ट 1932 में खेला था.