Image Credit: PTI

भारत में हुए टेस्ट मैचों में पहली बार हुआ ऐसा

Image Credit: IANS

टीम इंडिया

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का पहला दिन बारिश के नाम रहा. पहले दिन सिर्फ 35 ओवरों का खेल हो पाया और उसके बाद बारिश का ऐलान किया गया.

Image Credit: IANS

टीम इंडिया

मौसम के पूर्वानुमान से पहले से ही बारिश की संभावना थी. दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बना लिये थे. इस समय मुशफिकुर रहीम (छह) और मोमिनुल हक (40) क्रीज पर मौजूद थे.

Image Credit: IANS

टीम इंडिया

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. उम्मीद थी कि कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और भारत बिना किसी बदलाव के उतरी.

Image Credit: IANS

टीम इंडिया

हालांकि, मैच की शुरुआत में गीले आउटफील्ड के चलते देरी हुई थी. इसके बाद आकाश दीप ने पहले सत्र में बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेजकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई.

Image Credit: IANS

अश्विन

बारिश के चलते लंच का खेल भी देरी से शुरू हुआ. लंच के बाद अश्विन ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो को 31 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई.

Image Credit: PTI

रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. दरअसल, भारत में बैक-टू-बैक टेस्ट में टीमों द्वारा टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लेने का पहला उदाहरण है.

Image Credit: IANS

रोहित शर्मा

वहीं कानपुर के ग्रीन पार्क में हुए मुकाबलों में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ जब किसी टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. आखिरी बार इंग्लैंड ने 1964 में ऐसा किया था.

Image Credit: IANS

विराट कोहली

इससे पहले, 2015 में विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था.

और देखें

Image credit: Getty

केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें
Image Credit: IANS

टीम इंडिया

यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. ऐसे में टॉप पर मौजूद भारतीय टीम की नजरें जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी.

Image Credit: PTI

टीम इंडिया

इसके साथ ही यह बतौर हेड कोच गौतम गंभीर की पहली टेस्ट सीरीज होगी, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया किस अंदाज में खेलती है.

Image Credit: PTI

टीम इंडिया

टीम इंडिया इस दौरान 222 मैच ड्रा करवाने में सफल हुई है जबकि एक मैच टाई हुआ है. बता दें, भारत ने पहला टेस्ट 1932 में खेला था.