Snapinsta-vmjsrveqtp.jpg
background
Image Credit: AFP

रवि शास्त्री ने बताया हार का टर्निंग प्वाइंट

000_36RP7E2-tivpdbxqyi.jpg
Image Credit: AFP

भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में हुए पांच मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में मेहमान टीम को 184 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है.

000_36RF8T3-hagkinnbrj.jpg
Image Credit: AFP

भारत

भारत इस हार के बाद जहां मौजूदा सीरीज में 1-2 से पिछड़ गया है. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदों को करारा झटका लगा है.

000_36RQ8FR-apfmwnedef.jpg
Image Credit: AFP

भारत

भारत को WTC फाइनल में पहुंचने के लिए अब सिडनी में जीत दर्ज करनी होगी और उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका में एक मैच हारे और एक ड्रॉ हो.

Image Credit: AFP

बॉक्सिंग-डे टेस्ट

चौथे टेस्ट को जीतने के लिए भारत को 340 रन बनाने थे. लग रहा था कि टेस्ट ड्रॉ की तरफ जाएगा. आखिरी दिन टी ब्रेक तक भारत ने सिर्फ 3 विकेट गंवाए थे.

Image Credit: AFP

भारत

हालांकि, टी ब्रेक के बाद जब भारतीय टीम दोबारा बल्लेबाजी करने आई तो उसने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया और आखिरी सेशन में भारत  ऑल-आउट हो गई.

Image Credit: AFP

ऋषभ पंत

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खराब शॉर्ट खेलकर आउट हुए. जबकि जायसवाल गलत फैसले का शिकर हुए. वहीं बाकी बल्लेबाज संघर्ष भी नहीं कर पाए.

Image Credit: AFP

ऋषभ पंत

दिन के खेल के बाद भारतीय टीम के पूर्व कोच, खिलाड़ी और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने बताया है कि ऋषभ पंत का यह विकेट मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा.

Insta-@ravishastriofficial

 रवि शास्त्री

स्टार स्पोर्ट्स पर शास्त्री ने कहा,"मुझे लगता है कि टर्निंग प्वाइंट ऋषभ पंत का विकेट था. लंच के समय तक तीन विकेट गंवाने के बाद उन्हें पता था कि वे मैच नहीं जीत सकते."

Insta-@ravishastriofficial

 रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने आगे कहा,"जीतने का एकमात्र मौका तभी मिलता है जब कोई मंच तैयार होता, ठीक वैसा ही जैसा रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था."

Insta-@ravishastriofficial

 रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने कहा,"ऋषभ पंत आउट हो गए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम का हौसला बढ़ गया. यही वह मौका था जिसकी उन्हें तलाश थी और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया."

और देखें


केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें