image credit: Instagram/ indiancricketteam

ICC चैंपियंस में न्यूजीलैंड को हरा देगा भारत? आंकड़े दे रहे गवाही

image credit: Instagram/ indiancricketteam

भारत vs न्यूजीलैंड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला होगा। ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि फाइनल कौन जीतेगा।

image credit: Instagram/ indiancricketteam

किसका पलड़ा भारी

वनडे फॉर्मेट में किसका पलड़ा भारी है भारत या न्यूजीलैंड? चलिए जानते हैं क्या कहते है दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड?

image credit: Instagram/ indiancricketteam

आमना-सामना

वनडे फॉर्मेट में अब तक भारत और न्यूजीलैंड का 119 बार आमना-सामना हुआ है।

image credit: Instagram/ indiancricketteam

हार-जीत

इसमें भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 61 बार हराया है। जबकि न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 50 बार हराया है।

image credit: Instagram/blackcapsnz

कोई रिजल्ट नहीं

इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 7 मैच बिना किसी रिजल्ट के खत्म हुए हैं।

image credit: Instagram/blackcapsnz

चैंपियंस ट्रॉफी में मुकाबला

पिछले दिनों चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मैच में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना हुआ। जिसमें टीम इंडिया की जीत हुई थी।

image credit: Instagram/blackcapsnz

2 बार भिड़ंत

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत और न्यूजीलैंड का अब तक 2 बार आमना-सामना हुआ है।

image credit: Instagram/blackcapsnz

फाइनल में हराया

चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड बराबर है।

image credit: Instagram/ indiancricketteam

सर्वाधिक रन

भारत और न्यूजीलैंड के वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर (1750 रन) के नाम है और फिर विराट कोहली (1656)।

image credit: Instagram/ indiancricketteam

कोहली को पसंद है NZ

कोहली को न्यूजीलैंड की टीम रास आती है। इन्होंने इस टीम के खिलाफ वनडे में कुल 6 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं।

और देखें


केएल राहुल ने इसे बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है कारनामा

इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें