Image Credit: IANS ICC ने किया वर्ल्ड कप के लिए पुरस्कार राशि का ऐलान 
          Image Credit: IANS  आईसीसी
 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए पुरस्कार राशि का ऐलान कर दिया है.
             Image Credit: IANS  आईसीसी
 आईसीसी ने सोमवार को घोषणा की कि विजेता टीम के लिए पुरस्कार राशि में 13.20 (लगभग 11.65 करोड रुपए) की बढ़ोतरी की गई है.
             Image Credit: IANS  आईसीसी
 भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 30 सितंबर से शुरू होने वाले महिला वनडे विश्व कप में विजेता टीम को 44.80 लाख डॉलर (लगभग 39.55 करोड रुपए) की पुरस्कार राशि मिलेगी.
             Image Credit: IANS  महिला वनडे विश्व कप
 महिला वनडे विश्व कप में आठ टीम भाग लेंगी और इसकी कुल पुरस्कार राशि में लगभग चार गुना वृद्धि की गई है. 
             Image Credit: IANS  आईसीसी
 आईसीसी ने इस प्रतियोगिता के लिए कुल पुरस्कार राशि 13.88 मिलियन डॉलर (लगभग 122.5 करोड़ रुपये) घोषित की है.
             Image Credit: IANS  आईसीसी
 आईसीसी ने एक बयान में कहा,"आईसीसी ने महिला क्रिकेट के लिए एक नया मानदंड स्थापित किया है, क्योंकि चैंपियन को रिकॉर्ड 44.8 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी."
             Image Credit: IANS  महिला वनडे विश्व कप
 न्यूजीलैंड में खेले गए पिछले महिला वनडे विश्व कप की कुल पुरस्कार राशि लगभग 31 करोड रुपए थी और इस तरह से अब इस राशि में लगभग 297 प्रतिशत की वृद्धि की गई है.
             Image Credit: IANS  महिला वनडे विश्व कप
 महिला वनडे विश्व कप की कुल पुरस्कार राशि आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप 2023 की पुरस्कार राशि से अधिक है, जिसकी कुल पुरस्कार राशि 10 मिलियन डॉलर (लगभग 88.26 करोड़ रुपये) थी.
             Image Credit: IANS  महिला वनडे विश्व कप
 महिला वनडे विश्व कप की उपविजेता टीम को अब 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 19.77 करोड़ रुपये) जबकि सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 1.12 मिलियन डॉलर (लगभग 9.89 करोड़ रुपये) मिलेंगे.
             Image Credit: IANS  आईसीसी
 आईसीसी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य दुनिया भर में महिला क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाना और उसे पुरुष क्रिकेट के बराबर लाना है.
             Image Credit: IANS  जय शाह
 आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने कहा कि यह महिला क्रिकेट को प्राथमिकता देने की दिशा में उठाया गया कदम है.
            और देखें
      केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज 
 1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर 
 रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा 
 दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग 
     क्लिक करें