Image credit: AFP ICC सर्वकालिक रैंकिग के 10 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
Image credit: social media सर डॉन ब्रेडमैन
आईसीसी सर्वकालिक रैंकिंग में सर डॉन ब्रैडमैन को कोई चुनौती नहीं है. इस सूची में वह पहले नंबर पर हैं. उनके कुल मिलाकर अपने करियर के चरम पर 961 प्वाइंट थे
Image credit: social media स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ एक समय बल्ले से आग उगल रहे थे. वह सर्वकालिक रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं. उनके अपने करियर के चरम पर 2017 में 947 प्वाइंट थे
Image credit: social media सर लेन हटन
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज सर लेन हटन महानतम बल्लेबाजों में से एक गिने जाते हैं. वह समग्र श्रेष्ठ रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं. हटन ने 1954 में 945 अंक थे
Image credit: social media रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग साल 2006 में प्रदर्शन के लिहाज से अपने चरम पर थे. इस समय उनके 942 अंक थे और वह चौथे नंबर पर हैं
Image credit: social media जैक हॉब्स
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जैक हॉब्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 199 सेंचुरी बनाई हैं. प्रदर्शन के हिसाब से वह साल 1912 में चरम पर थे. वह 942 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर हैं
Image credit: social media पीटर मे
ये इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मीटर मे हैं. सर्वकालिक ICC रैंकिंग में ये छठे नंबर पर हैं. इनका चरम 1956 में थे. इसके हिसाब से उनके 941 प्वाइंट हैं
Image credit: social media सर क्लाइव वॉल्कट
विंडीज के पूर्व बल्लेबाज सर क्लाइव वॉल्कट ने सिर्फ 44 ही टेस्ट मैच खेले. पर ये सूची में सातवें नंबर पर हैं.साल 1955 में यह अपने चरम पर थे. इससे उनके प्वाइंट 938 हैं
Image credit: social media सर विव रिचर्डस
विव रिचर्ड्स को क्रिकेट इतिहास का सबसे आतिशी बल्लेबाज माना जाता है. वह ICC सर्वकालिक सूची में आठवें नंबर पर हैं. साल 1981 में उनके 938 अंक थे
Image credit: social media कुमार संगकारा
श्रीलंका के कुमार संगकारा इस देश के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं.साल 2007 में वह चरम पर थे. तब उनके 938 अंक थे और वह सूची में नौवें नंबर पर हैं
Image credit: social media सर गैरी सोबर्स
सर गैरी सोबर्स को इतिहास का सबसे उम्दा ऑलराउंडर माना जाता है. रिकॉर्ड के हिसाब से उनका चरम 1967 में भारत के खिलाफ था. सोबर्स 938 अंक के साथ दसवें नंबर पर हैं
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें