पाकिस्तानी खिलाड़ियों से अकेले भिड़े कोच

@Insta/Stimacigor

सुनील छेत्री की हैट्रिक के दम पर भारत ने सैफ चैंपियनशिप में पाकिस्तान को 4-0 से हराकर जीत से टूर्नामेंट का आगाज किया.

सुनिल छेत्री

@Twitter/IndianFootball

पाकिस्तान और भारत के बीच हुआ यह मैच हाई वोल्टेज रहा. इस मैच में भारतीय कोच को रेफरी की तरफ से लाल कार्ड भी दिखाया गया.

भारतीय फुटबॉल टीम

@Twitter/stimac_igor

भारतीय फुटबॉल टीम के कोच के बाहर जाने पर भी टीम इंडिया के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा और टीम ने दोनों हाफ में शानदार प्रदर्शन किया.

सुनील छेत्री

Image Credit: AFP

पाकिस्तान के अब्दुल्ला इकबाल थ्रो इन की तैयारी में थे, तभी स्टिमक ने खिलाड़ी से गेंद रोकने की कोशिश की. इससे पाकिस्तानी खिलाड़ियों भड़क गए.

भारतीय फुटबॉल टीम

@Twitter/stimac_igor

भारतीय कोच और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच बचाव के लिए रेफरी को आना पड़ा. इस दौरान सभी भारतीय खिलाड़ी भी इकट्ठा हो गए थे.

इगोर स्टिमक

@Twitter/stimac_igor

भारतीय कोच को इसके बाद नियमों के तहत लाल कार्ड दिखाया गया और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. महेश गवली ने इसके बाद टीम की अगुवाई की.

इगोर स्टिमक

Image Credit: PTI

55 साल के इगोर स्टिमक अपने समय के चैंपियन खिलाड़ी रह चुके हैं. वह 1998 फुटबॉल विश्व कप में क्रोएशियाई टीम का हिस्सा थे.

इगोर स्टिमक

Image Credit: PTI

इगोर स्टिमक के पास 20 साल का कोचिंग का भी अनुभव है. स्टिमक 2019 में टीम के कोच बने थे और उसके बाद से टीम तीन खिताब जीत चुकी है.

इगोर स्टिमक

@Twitter/indianfootball

और देखें

बांग्लादेश ने रचा इतिहास

डेविड वॉर्नर के पीछे पड़ा ये गेंदबाज

विश्व कप से पहले कितने मैच खेलेगा भारत

भवानी देवी ने रचा इतिहास

sports.ndtv.com/hindi