image credit: Instagram/indiancricketteam

न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट और रोहित ने वनडे में कितने रन बनाए हैं?

image credit: Instagram/indiancricketteam

फाइनल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.

image credit: Instagram/indiancricketteam

निगाहें

इस मुकाबले में एक बार फिर सभी की निगाहें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी होंगी.

image credit: Instagram/indiancricketteam

कितने रन

आज हम आपको बताएंगे कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले से कितने रन निकले हैं.

image credit: Instagram/indiancricketteam

विराट कोहली

विराट कोहली को न्यूजीलैंड की टीम रास आती है और उनके बल्ले से खूब रन बरसते हैं.

image credit: Instagram/indiancricketteam

बैटिंग औसत

विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक कुल 32 मैच की सभी पारियों में 57.10 की औसत से रन बनाए हैं.

image credit: Instagram/indiancricketteam

कुल रन

विराट कोहली ने कुल 1656 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वो दूसरे भारतीय हैं. पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर (1750 रन) हैं.

image credit: Instagram/indiancricketteam

शतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट के बल्ले ने कुल 6 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं, उनका हाएस्ट स्कोर नाबाद 154 है.

image credit: Instagram/indiancricketteam

रोहित के रन

अब बात करते हैं रोहित शर्मा की, तो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 मैचों की 28 पारियों में 36.92 औसत से 997 रन बनाए हैं.

image credit: Instagram/indiancricketteam

1000 रन पूरे

ऐसे में रोहित चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 रन और बनाते हैं, तो उनका इस टीम के खिलाफ 1000 रन हो जाएगा.

image credit: Instagram/indiancricketteam

शतक-अर्धशतक

इस दौरान रोहित के बल्ले से कुल 2 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं.

और देखें


केएल राहुल ने इसे बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है कारनामा

इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें