Image Credit: PTI
ODI वर्ल्ड कप की टीम में अश्विन को होगी एंट्री? जानिए कोच द्रविड़ ने क्या कहा
वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है. पहले मैच 5 अक्टूबर से खेला जाएगा.
राहुल द्रविड़
Image Credit: PTI
बता दें कि 28 सितंबर तक टीमें अपने खिलाड़ियों की अदला-बदली कर सकती है. यानी 28 सितंबर तक सभी टीमों को अपनी फाइनल 15 खिलाड़ियों को ICC को सौंप देनी है.
वनडे विश्व कप
Image Credit: ANI
वहीं, अक्षर पटेल के चोटिल होने से यह बात कयास लगने लगे हैं कि अश्विन की विश्व कप की टीम में एंट्री होगी.
रविचंद्रन अश्विन
@Instagram/rahuldravidofficial
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अश्विन को भारतीय टीम में शामिल किया गया गया था.
रविचंद्रन अश्विन
@Instagram/rahuldravidofficial
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन ने शानदार परफॉर्मेंस किया जिससे यह बात तय हो गई है कि अश्विन को विश्व कप टीम में मौका मिल सकता है.
रविचंद्रन अश्विन
@Instagram/rahuldravidofficial
वहीं, अब टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने अश्विन की वनडे टीम में वापसी को लेकर अपनी राय रखी है.
राहुल द्रविड़
Image Credit: ANI
राहुल ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, "हमें आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा. एनसीए चयनकर्ताओं और अजित अगरकर के संपर्क में है तो मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.
राहुल द्रविड़
Image Credit: ANI
द्रविड़ ने तीसरे मैच के बाद कहा , "इन सभी के लिये मैच टाइम बहुत महत्वपूर्ण था और यह अच्छी बात है कि उन्हें यह मिला.
राहुल द्रविड़
Image Credit: ANI और देखें
Image credit: Getty ODI WC: भारत में हुआ पाकिस्तानी खिलाड़ियों का ग्रैंड वेलकम, देखकर बाबर आजम के उड़े होश
भारतीय टीम ने कायम की विश्व क्रिकेट में बादशाहत, तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनकर रचा इतिहास
Asian Games 2023: भारत ने घुड़सवारी में किया कमाल, 41 साल बाद जीता गोल्ड मेडल
World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका को लगे दो बड़े झटके, ये खिलाड़ी हुए विश्व कप से बाहर
क्लिक करें