@Twitter/narendramodi भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ यू मनाया स्वतंत्रता दिवस
         भारत आज अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और इस दौरान कई खिलाड़ियों ने देश को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
 स्वतंत्रता दिवस
  @Twitter/narendramodi             रोहित शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा,“तिरंगे का अर्थ शब्दों से कहीं अधिक है. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं."
 स्वतंत्रता दिवस
  @Insta/rohitsharma45             अजिंक्य रहाणे ने लिखा "हम अपने देश का 77वां जन्मदिन मनाते हुए विकास, सद्भावना और समृद्धि की सामूहिक यात्रा शुरू करें. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. जय हिन्द."
 स्वतंत्रता दिवस
  @Twitter/ajinkyarahane88
             वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा,"मैं उन सभी को नमन करता हूं, जिनके बलिदान के चलते हम यह दिन मना पा रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस 2023 की शुभकामनाएं."
 स्वतंत्रता दिवस
  Image Credit: ANI             सूर्यकुमार यादव ने भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा,“एक राष्ट्र जैसा कोई नहीं, एक ऐसा सम्मान जिसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती.”
 स्वतंत्रता दिवस
  @Twitter/surya_14kumar
             वहीं रवींद्र जडेजा ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर का कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा,”जय हो.”
 स्वतंत्रता दिवस
  @Twitter/imjadeja             आकाश चोपड़ा ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा"जय हिन्द. जय भारत. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं."
 स्वतंत्रता दिवस
  @Insta/cricketaakash
             इसके अलावा युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैन्स को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है.
 स्वतंत्रता दिवस
  @Insta/sachintendulkar             और देखें
  Image credit: Getty      कोहली बने इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय
 रोहित शर्मा ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
 यह बल्लेबाज बना World Cup में नंबर-4 का सबसे प्रबल दावेदार
 भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के स्टाइलिश लुक ने लूटी महफिल
     क्लिक करें