@Twitter/BCCI 

यह बल्लेबाज बना World Cup में नंबर-4 का सबसे प्रबल दावेदार

टीम इंडिया World Cup 2023 की दिशा में आगे बढ़ रही, टीम संयोजन को लेकर फैंस और पूर्व दिग्गजों की चिंता बढ़ रही है, तो मीडिया के सवाल लगातार बढ़ रहे हैं. 

भारतीय टीम 

@Twitter/BCCI 

इसी बीच ताजा खबर यह आ रही है कि मैनेजमेंट को उस सवाल का जवाब मिल गया है, जो उसका सालों से पीछा कर रहा है.

भारतीय टीम 


@Twitter/BCCI

विंडीज सीरीज से पहले से ही नंबर-4 बल्लेबाज को लेकर अल-अलग प्लेटफॉर्म पर सवाल चल रहे थे. 

भारतीय टीम 

@Twitter/BCCI

न जवाब सूर्यकुमार से मिला, तो उन्हें नंबर छह पर धकेल दिया गया. सैमसन को लेकर हवा बनाई गई, तो वह विफलता के बीच ऊपर-नीचे होते रहे, लेकिन जवाब दिया तिलक वर्मा ने.

भारतीय टीम 

@Twitter/BCCI 

खबर आई है कि तिलक वर्मा 2023 World Cup में मिड्ल ऑर्डर के संभावित दावेदार के रूप में उभर सकते हैं. 

भारतीय टीम 


@Twitter/BCCI

विंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 में रविवार को मैनेजमेंट ने तिलक वर्मा को गेंद भी थमाई और उन्होंने विकेट चटकाकर बखूबी काम किया। 

भारतीय टीम 

Image Credit: AFP

खत्म हुई टी20 सीरीज में तिलक वर्मा भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे. इस लेफ्टी बल्लेबाज ने सीरीज के 5 मैचों की इतनी ही पारियों में 173 रन बनाए.

भारतीय टीम 

@Twitter/BCCI 

 नंबर चार पर जड़े सात छक्के इस बल्लेबाज की मनोदशा और आजादी से खेलने की योग्यता को साफ-साफ बताते हैं. 

भारतीय टीम 

@Instagram/tilakvarma9

और देखें

Image credit: Getty

कोहली बने इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय

रोहित शर्मा ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत ने वेस्टइंडीज़ को 9 विकेट से रौंदा, सीरीज में की 2-2 से बराबरी

भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के स्टाइलिश लुक ने लूटी महफिल

क्लिक करें