Image Credit: AFP
क्रिकेट विश्व कप 2023 में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला वनडे विश्व कप वाइट बॉल क्रिकेट की दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं में से एक को एक साथ लाएगा.
विश्व कप
Image Credit: AFP
फैंस बेन स्टोक्स, विराट कोहली और ट्रेंट बोल्ट जैसे स्थापित सितारों को देखने के लिए उत्सुक होंगे, लेकिन उनकी नजरें टूर्नामेंट में तेजी से उभर रहे नई पीढ़ी के खिलाड़ियों पर भी होंगी.
वनडे विश्व कप
Image Credit: AFP
नूर ने अपना वनडे डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ तब किया जब वह सिर्फ 17 साल के थे. नूर ने आईपीएल में गुजरात के लिए प्रदर्शन किया है और दुनिया भर की कई फ्रेंचाइज़ियों में उनकी मांग है.
नूर अहमद
Image Credit: ANI
'बेबी मलिंगा' के नाम से भी मशहूर पथिराना ने अपना वनडे डेब्यू जून में अफगानिस्तान के खिलाफ किया था. यह युवा खिलाड़ी अपने घातक यॉर्कर के लिए जाना जाता है. ऐसे में श्रीलंकाई टीम उनका उपयोग जरुर करेगी.
मथीशा पथिराना
Image Credit: AFP
इंग्लैंड ने 2019 में विश्व कप जीता तो बल्लेबाजों को आउट करने के लिए उनके पास गति ही हथियार था. जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड के बाद इंग्लैंड को एटकिंसन के रूप में एक और 95 मील प्रति घंटे की रफ्तार वाला गेंदबाज मिल गया है.
गस एटकिंसन
@Instagram/gusatkinson
क्वालीफायर में वेस्टइंडीज के खिलाफ तेजा निदामानुरु ने तूफानी शतक जड़कर अपनी टीम नीदरलैंड के लिए विश्व कप 2023 में प्रतिस्पर्धा करने का मार्ग प्रशस्त किया.
तेजा निदामानुरु
@Instagram/teja_52
अंडर-19 में अपने दिनों से, हृदोय को 50 ओवर के खिलाड़ी के रूप में देखा गया था. मध्य क्रम के बल्लेबाज के लिए बांग्लादेश को पहली बार विश्व कप फाइनल में ले जाने का क्षण हो सकता है.
तौहीद हृदयोय
Image Credit: PTI
और देखें
Image credit: Getty ODI WC: भारत में हुआ पाकिस्तानी खिलाड़ियों का ग्रैंड वेलकम, देखकर बाबर आजम के उड़े होश
भारतीय टीम ने कायम की विश्व क्रिकेट में बादशाहत, तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनकर रचा इतिहास
Asian Games 2023: भारत ने घुड़सवारी में किया कमाल, 41 साल बाद जीता गोल्ड मेडल
World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका को लगे दो बड़े झटके, ये खिलाड़ी हुए विश्व कप से बाहर
क्लिक करें