Image Credit-Steve Smith Instgram सबसे तेज 33 टेस्ट शतक जमाने वाले बल्लेबाज, स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास
Image Credit-Steve Smith Instgram स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक जमाकर इतिहास रच दिया है.
Image Credit-Steve Smith Instgram स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 101 रन की पारी खेली. स्मिथ का टेस्ट में यह 33वां शतक है.
Image Credit-Steve Smith Instgram स्टीव स्मिथ
स्मिथ ने 199वें पारी में 33 शतक लगाने का कमाल कर दिखाया है.
Image Credit-Steve Smith Instgram स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ सबसे तेज 33 शतक लगाने वाले दुनिया के संयुक्त रूप से चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.
Image Credit- Kumar Sangakkara Instgram कुमार संगाकारा
स्मिथ ने कुमार संगाकारा की बराबरी कर ली है. कुमार संगाकारा ने भी 199वें पारी में 33 शतक टेस्ट में पूरे किए थे.
Image Credit- ricky ponting रिकी पोंटिंग
टेस्ट में सबसे तेज 33 शतक लगाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है. पोंटिंग ने 178वें पारी में यह कमाल किया था.
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने 181वें पारी में 33 टेस्ट शतक पूरा करने में सफलता हासिल की थी.
Image Credit-PTI Image Credit- younis khan Instgram यूनुस खान
पाकिस्तान के यूनुस खान ने 194वें पारी में 33 टेस्ट शतक पूरा करने में सफल रहे थे.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें