Created By: Ritika Singh Image Credit: ANI

IPL में सबसे कम गेंद खेलकर 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

Image Credit: ANI

आईपीएल 

आइए जानते हैं IPL में 1000 रन तक पहुंचने के लिए सबसे कम गेंदें कौन से बल्लेबाज ने ली हैं.

Image Credit: ANI

आंद्रे रसेल

 रसेल ने 545 गेंदों में 1000 रन बनाए, जो इस मामले में सबसे तेज़ हैं.

Image Credit: ANI

हेनरिक क्लासेन

क्लासेन ने 594 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की, जो उन्हें दूसरे स्थान पर रखती है.

Image Credit: IANS

वीरेंद्र सहवाग

सहवाग ने 604 गेंदों में 1000 रन पूरे किए थे, जो उनकी तेज़ बल्लेबाजी का प्रमाण है.

Image Credit: ANI

ग्लेन मैक्सवेल

मैक्सवेल ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से 610 गेंदों में 1000 रन पूरे किए है.

Image Credit: ANI

क्रिस गेल

गेल ने 615 गेंदों में 1000 रन बनाए, जो उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रतीक है.

Image Credit: ANI

यूसुफ / नारायण

यूसुफ पठान और सुनील नारायण दोनों ने अपने IPL करियर में 617 गेंद खेलकर 1000 रन पुरे किए थे.

Image Credit: ANI

लियाम लिविंगस्टोन

लिविंगस्टोन ने 628 गेंदों में 1000 रन पूरे किए, जो उनकी प्रगति को दर्शाता है.

और देखें

केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें