image credit: Instagram/stokesy बेन स्टोक्स के ODI में कितने रन और शतक, जानें रिकॉर्ड
image credit: Instagram/stokesy चर्चा
इंग्लैंड टीम को नए कप्तान की तलाश है. इसके लिए बेन स्टोक्स का नाम चर्चा में हैं.
image credit: Instagram/stokesy कप्तानी छोड़ी
चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को मिली करारी हार के बाद जोस बटलर ने वनडे की कप्तानी छोड़ दी थी.
image credit: Instagram/stokesy स्टोक्स का करियर
ऐसे में आज हम आपको ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के वनडे करियर के बारे में बताने जा रहे हैं.
image credit: Instagram/stokesy शुरुआत
बेन स्टोक्स ने वनडे इंटरनेशनल के करियर की शुरुआत 2011 में की थी.
image credit: Instagram/stokesy पहला मैच
उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला.
image credit: Instagram/stokesy कुल वनडे
बेन स्टोक्स ने अब तक 114 वनडे मैच खेले हैं.
image credit: Instagram/stokesy कुल रन
इस दौरान उन्होंने 99 पारियों में 41.22 की औसत से 3463 रन बनाए हैं.
image credit: Instagram/stokesy शतक
बेन स्टोक्स ने वनडे में अब तक 5 शतक जड़े हैं. उनका हाएस्ट स्कोर 182 रन है.
image credit: Instagram/stokesy अर्धशतक
बेन स्टोक्स ने वनडे में कुल 24 अर्धशतक जड़े हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 282 चौके और 109 छक्के जड़े हैं.
image credit: Instagram/stokesy कुल विकेट
स्टोक्स ने वनडे में अब तक कुल 74 विकेट भी अपने नाम किए हैं.
और देखें
केएल राहुल ने इसे बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है कारनामा
इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें