Image Credit: AFP
ENG vs BAN: डेविड मलान ने वर्ल्ड कप में बाबर आजम का ये रिकॉर्ड तोड़कर मचाया धमाल
इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला के हिमाचल क्रिकेट हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 7वां मुकाबला खेला जा रहा है.
डेविड मलान
Image Credit: AFP
इंग्लैंड को जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने इस मुकाबले में धमाकेदार शुरुआत दिलाई है और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की.
डेविड मलान
Image Credit: AFP
डेविड मलान और जो रुट के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई. इस दौरान मलान ने अपना शतक भी पूरा किया.
डेविड मलान
Image Credit: AFP डेविड मलान का यह आईसीसी वनडे विश्व कप में पहला शतक है. हालांकि, यह वनडे में उनका 6वां शतक है.
डेविड मलान
Image Credit: AFP
वहीं मलान ने इस शतक के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. मलान वनडे में सबसे कम पारियों में 6 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
डेविड मलान
Image Credit: AFP मलान ने 23 पारियों में यह आंकड़ा पार किया है. उन्होंने इस दौरान बाबर आजम, इमाम-उल-हक जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा है.
डेविड मलान
Image Credit: AFP
डेविड मलान को वनडे में अपने छह शतकों तक पहुंचने के लिए जहां 23 पारियां लगीं तो इमाम-उल-हक को इसके लिए 27 पारियां लगीं थी.
डेविड मलान
Image Credit: AFP इसके अलावा बाबर आजम ने 32 तो हाशिम अमला ने 34 पारियों में वनडे में 6 शतक पूरे किए थे.
बाबर आजम
Image Credit: AFP
और देखें
Image credit: Getty CWC23, IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का यह गेंदबाज बढ़ा सकता है टीम इंडिया की टेंशन
भारतीय टीम ने कायम की विश्व क्रिकेट में बादशाहत, तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनकर रचा इतिहास
ENG vs BAN: जो रूट ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, रिकॉर्ड बनाकर कर दिया सबको हैरान
ODI World Cup, SA vs SL: साउथ अफ्रीका ने लगायी रिकार्ड्स की झड़ी,
क्लिक करें