Image Credit: AFP



ENG vs BAN: जो रूट ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, ये रिकॉर्ड बनाकर कर दिया सबको हैरान 

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में अपनी शानदार पारी से इतिहास रच दिया. 

जो रूट 





Image Credit: AFP

जो रूट वनडे विश्व कप के इतिहास में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा करन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

जो रूट 




Image Credit: AFP

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम गूच ने वनडे विश्व कप में इंग्लैंड की ओर से 897 रन बनाए थे. वहीं, अब रूट  ने उनके इस आंकड़े को पार कर लिया है. 

जो रूट 


Image Credit: AFP

रूट के विश्व कप में 19 मैच की 18 पारियों में 914 रन हो चुके हैं. सूची में दूसरे नंबर पर ग्राहम गूच हैं, जिन्होंने 21 मैच की 21 पारियों में 897 रन बनाए थे.

जो रूट 

Image Credit: AFP

रूट ने ओपनिंग बल्लेबाज डेविड मलान के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 151 रनों की शानदार साझेदारी की, जो इस मुकाबले की सबसे बड़ी साझेदारी है।

जो रूट 



Image Credit: AFP

यह वनडे विश्व कप में इंग्लैंड का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. उनके शीर्ष 2 स्कोर 2019 में पिछले संस्करण में आए थे. 

जो रूट 


Image Credit: AFP

इंग्लिश टीम ने मैनचेस्टर में अफगानिस्तान के खिलाफ 397/6 का स्कोर बनाया था जबकि कार्डिफ में बांग्लादेश के खिलाफ 386/6 का स्कोर बनाया था. 

जो रूट 




Image Credit: AFP

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने दिल्ली में श्रीलंका के विरुद्ध विश्व कप इतिहास में सर्वकालिक उच्चतम टीम स्कोर (428/5) बनाया था. 

जो रूट 

Image Credit: AFP

और देखें

Image credit: Getty

CWC23, IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का यह गेंदबाज बढ़ा सकता है टीम इंडिया की टेंशन


भारतीय टीम ने कायम की विश्व क्रिकेट में बादशाहत, तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनकर रचा इतिहास

ODI World Cup 2023: वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बैट्समैन

ODI World Cup, SA vs SL: साउथ अफ्रीका ने लगायी रिकार्ड्स की झड़ी,

क्लिक करें