क्रिस गेल का टी20 लीग कारनामा

@Instagram/chrisgayle333

क्रिस गेल इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 लीग में लगातार दो सीजन में सबसे अधिक रन बनाए हैं. गेल ने 2011 और 2012 सीजन में ऐसा किया था. 

क्रिस गेल 

@Instagram/chrisgayle333

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई टी20 लीग के नॉकआउट चरण के लिए सबसे अधिक बार क्वालीफाई करने वाली टीम है. 

महेंद्र सिंह धोनी 

@Instagram/mahi7781

डेविड वॉर्नर टी20 लीग के सबसे अधिक सीजन में 500 या उससे अधिक का स्कोर करने वाले बल्लेबाज हैं. वॉर्नर ने सात बार यह कारनामा किया है. 

डेविड वॉर्नर 

Image Credit: PTI

चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ टी20 लीग के 2021 सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने पूरे सीजन में 635 रन बनाए थे. 

गायकवाड़

@Instagram/ruutu.131

रविचंद्रन अश्विन टी20 लीग में 150 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के खास क्लब में शामिल हैं. अश्विन ने लीग में 171 विकेट लिए हैं. 

अश्विन

Image Credit: ANI

और देखें

Image credit: Getty

कोलकाता के लिए शतक लगाने वाले पहले भारतीय का रिकॉर्ड 

टी20 लीग में डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास

सबसे अधिक बार प्लेऑफ क्वालीफाई करने का रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, तोड़ा 15 साल पुराना रिकॉर्ड

क्लिक करें