Image credit- ICC Champions Trophy: ये 5 हैं चैंपियंस ट्रॉफी में एक संस्करण में ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा
image credit: social media रोहित इस रिकॉर्ड में छठे नंबर पर है. भारतीय कप्तान ने साल 2017 के संस्करण में 5 पारियों में 304 रन बनाए. इस बार उन पर नजर रहेगी
image credit: social media उपल थरंगा
श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने साल 2006 में 320 रन बनाए
image credit: social media शिखर धवन
भारतीय पूर्व लेफ्टी बल्लेबाज शिखर धवन इकलौते ऐसे जिन्होंने दो संस्करणों में ऐसा किया था. धवन ने 2017 में 5 पारियों में 338 रन बनाए
image credit: social media सौरव गांगुली
पूर्व कप्तान का नंबर इस रिकॉर्ड में चौथा है. सौरव गांगुली ने साल 2000 में चार पारियों में 348 रन बनाए
image credit: social media शिखर धवन
धवन ने एक संस्कर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरी पायदान भी कब्जाई है. मतलब दूसरा और चौथा नंबर उनके नाम पर है. साल 2013 में धवन ने 363 रन बनाए
image credit: social media क्रिस गेल
विंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल इस मामले में सबसे ऊपर हैं. गेल ने साल 2006 में 8 पारियों में 474 रन बनाए थे. यह आज भी कायम है
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें