Image Credit: AFP
2024 से T20I में पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर
Image Credit: PTI अर्शदीप सिंह
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
Image Credit: PTI अर्शदीप सिंह
अर्शदीप साल 2024 के बाद से टी20 अंतरराष्ट्रीय में छाए हुए हैं. उन्होंने बीते साल 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट झटके. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.49 की रही.
Image Credit: PTI
अर्शदीप सिंह
बात अगर अर्शदीप के टी20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड की करें तो उन्होंने भारत के लिए खेले 62 मैचों में 98 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.28 की रही है.
Image Credit:PTI अर्शदीप सिंह
वहीं चेन्नई में अर्शदीप सिंह ने जैसे ही फिलिप सॉल्ट का विकेट अपने नाम किया, वैसे ही उन्होंने कनाडा के जुनैद सिद्दीकी को पीछे छोड़कर एक खास लिस्ट में बढ़त ले ली.
Image Credit: AFP अर्शदीप सिंह
दरअसल, साल 2024 के बाद से अर्शदीप सिंह टी20 अंतरराष्ट्रीय में पावरप्ले में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अभी तक 19 विकेट झटके हैं.
Image Credit: AFP अर्शदीप सिंह
इस लिस्ट में तीन गेंदबाज संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. जुनैद सिद्दक़ी, ब्लेसिंग मुज़राबानी और नवीन-उल-हक़ ने 2024 के बाद से पावरप्ले में 18 विकेट झटके हैं.
Image Credit: AFP अर्शदीप सिंह
वहीं पाकिस्तान के शाहीन शाह अफ़रीदी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 17 विकेट झटके हैं. बात अगर 2022 से करें तो अर्शदीप ने अभी तक पावरप्ले में 37 विकेट झटके हैं.
Arshdeep Singh PTI अर्शदीप सिंह
अर्शदीप पहले ओवर में ही नहीं बल्कि आखिरी के ओवरों में भी काफी घातक साबित हो रहे हैं. अर्शदीप टी20 अंतरराष्ट्रीय में 17-20 ओवरों के बीच सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर हैं.
Image Credit: PTI अर्शदीप सिंह
अर्शदीप ने अपने डेब्यू के बाद से स्लॉग ओवरों में 9.11 की इकॉनमी से 46 विकेट झटके हैं, जो किसी अन्य गेंदबाज की तुलना में काफी अधिक है.
Image Credit: PTI अर्शदीप सिंह
अर्शदीप भारत के लिए सिर्फ 13 टी20 खेलने के बाद वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने में सफल हुए थे. ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें