राशिद खान पर ICC ने लगाया जुर्माना

Image Credit: AFP

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 ग्रुप 1 मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए आधिकारिक फटकार लगाई गई है.

राशिद खान

Image Credit: PTI

राशिद खान

राशिद खान को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायता कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.9 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो किसी खिलाड़ी पर या उसके पास अनुचित और/या खतरनाक तरीके से गेंद (या क्रिकेट उपकरण का कोई अन्य सामान) फेंकने से संबंधित है.

Image Credit: AFP

इसके अलावा, राशिद के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है, जिनके लिए यह 24 महीने की अवधि में पहला अपराध था.

राशिद खान

Image Credit: PTI

आईसीसी के लेवल 1 के उल्लंघनों में न्यूनतम जुर्माना आधिकारिक फटकार, अधिकतम जुर्माना खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमेरिट अंक शामिल हैं.

राशिद खान

Image Credit: PTI

ऑलराउंडर राशिद खान ने अफगानिस्तान की पारी के अंतिम ओवर के दौरान गुस्से में आकर अपनी हताशा दिखते हुए अपनी टीम के साथ की तरफ गुस्से में बल्ला फेंक दिया था, जिसके कारण उन्हें सजा मिली है.

राशिद खान

Image Credit: PTI

राशिद ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेडमार्क स्नेक शॉट खेला था. गेंद इसके बाद ऑफ साइड गई थी. इसके बाद फील्डर से हुई चूक के बाद राशिद ने दो रन लेने का फैसला लिया था.

राशिद खान

@Insta- afghanistancricketboard

हालांकि, उनके साथ क्रीज पर मौजूद करीम जनत ने सिर्फ एक रन लेना बेहतर समझा. राशिद दूसरे रन के लिए आधी क्रीज तक पहुंच गए थे, लेकिन करीम जनत ने उन्हें वापस भेज दिया था. जिसके बाद राशिद ने गुस्से में उनकी तरफ बल्ला फेंका था.

राशिद खान

@Insta- afghanistancricketboard

बाद में करीम जनत राशिद को उनका बैट लौटाने गए थे. इसके बाद उन्होंने एक रन लेकर राशिद को ओवर की अंतिम दो गेंदों पर स्ट्राइक दी. राशिद ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा था.

राशिद खान

@Insta- afghanistancricketboard

बता दें, बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. अफगानिस्तान टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी.

अफगानिस्तान

@Insta- afghanistancricketboard

और देखें

भारत में गुर सीख गजब हो गए गुरबाज

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कितनी बार हुआ है 'सुपर ओवर'?

T20 वर्ल्ड कप में 2 अलग-अलग टीमों के लिए खेलने वाले 5 खिलाड़ी

दिलों पर राज कर रहा है 21 साल का पाकिस्तानी छोरा

क्लिक करें