Image Credit: PTI

सरफराज खान को लेकर BCCI ने कही ये बात

वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम में सरफराज खान को जगह नहीं मिली है.

सरफराज खान

Image Credit: PTI

सरफराज खान घरेलू सर्किट में लगातार रन बना रहे हैं. ऐसे में उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं देने पर दिग्गजों ने बोर्ड की आलोचना की है.

सरफराज खान

Image Credit: PTI

दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान ने रणजी ट्राफी के बीते तीन सीजन में 2566 रन बनाए हैं, जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 79.65 का है.

सरफराज खान

@Insta/sarfarazkhan97

वहीं अब बीसीसीआई की तरफ से इस मामले में सफाई आई है कि आखिर सरफराज खान को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह 

सरफराज खान

@Insta/sarfarazkhan97

BCCI अधिकारी ने कहा, ‘सरफराज को नजरअंदाज किए जाने के पीछे का कारण सिर्फ क्रिकेट नहीं है. कई कारण हैं जिसके चलते उनका चयन नहीं हो रहा.' 

सरफराज खान

@Insta/sarfarazkhan97

रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारी ने कहा, ‘क्या चयनकर्ता नासमझ है, जो दो सत्र में 900 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को नजरअंदाज करेंगे?”

सरफराज खान

@Insta/sarfarazkhan97

बीसीसीआई अधिकारी ने आगे बताया,”टीम में चयन नहीं होने के पीछे एक बड़ा कारण उनकी फिटनेस है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की नहीं है.'

सरफराज खान

@Insta/sarfarazkhan97

बीसीसीआई के अधिकारी के मुताबिक फिटनेस के साथ ही सरफराज का मैदान के अंदर और बाहर का रवैया भी अनुशासन के मानदंड पर खरा नहीं रहा है

सरफराज खान

@Insta/sarfarazkhan97

और देखें

Image credit: Getty

IPL की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ रहे खिलाड़ी... 

एशिया कप: पाकिस्तान को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान

WTC: सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

डेविड वॉर्नर के पीछे पड़ा ये गेंदबाज

क्लिक करें