app-gxozyvoulh.jpg
Image credit- AP

बाबर आजम मेगा रिकॉर्ड के दहलीज पर

anii-qhwqbaxgxn.jpg
Image credit- ANI

पाकिस्तान की टीम 

वनडे सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान की नजर अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर है. 

ap-ciglotbwhf.jpg
Image credit- AP

बाबर आजम

वनडे सीरीज में 49.33 की शानदार औसत से 148 रन बनाने वाले बाबर आजम से पाकिस्तानी फैंस को उम्मीद है कि वह टेस्ट सीरीज में भी खूब रन बनाएंगे.

ians-mioncrefeu.jpeg?1735116080
Image credit- IANS

बाबर आजम

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रेड बॉल क्रिकेट में भी बाबर आजम का बल्ला चला तो वह एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे. 

Image credit- AP

यूनुस खान

दरअसल, पाकिस्तान की तरफ से दक्षिण अफ्रीका में खेलते हुए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने का खास रिकॉर्ड फिलहाल यूनुस खान के नाम दर्ज है. 

Image credit- X/@YounusK75

यूनुस खान

यूनुस खान ने ग्रीन टीम की तरफ से दक्षिण अफ्रीका में खेलते हुए 16 पारियों में 489 टेस्ट रन बनाए हैं. 

Image credit- ANI

बाबर आजम

वहीं बाबर आजम के बल्ले से दक्षिण अफ्रीका में खेलते हुए अबतक छह पारियों में 221 टेस्ट रन निकले हैं. 

Image credit- ANI

बाबर आजम

आगामी दो मैचों की सीरीज में 269 रन और निकलते हैं तो वह पाकिस्तान की तरफ से अफ्रीका में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. 

और देखें


केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें