@Instagram/dipendraairee45 




Asian Games 2023: इस नेपाली बल्लेबाज ने तोड़ा युवराज सिंह का 16 साल पुराना रिकॉर्ड 

नेपाल  की पुरुष टीम ने बुधवार को मंगोलिया के खिलाफ एशियाई खेलों के ग्रुप मैच के दौरान इतिहास रच दिया. 



नेपाल क्रिकेट टीम   

@Instagram/dipendraairee45 

उन्होंने मंगोलिया के खिलाफ मुकाबले में निर्धारित 20 ओवरों में 314 रन बना दिए. टी20 क्रिकेट के इतिहास में ये सबसे बड़ा स्कोर है. 



नेपाल क्रिकेट टीम   

Image Credit: ANI

नेपाल ने 20 ओवरों में 314/3 का अविश्वसनीय स्कोर बनाया और टी20 क्रिकेट में 300 का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बन गई.



नेपाल क्रिकेट टीम   

@Instagram/dipendraairee45 

दीपेंद्र सिंह ऐरी ने युवराज सिंह के सबसे तेज टी20 अर्धशतक के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 


दीपेंद्र सिंह ऐरी 


@Instagram/dipendraairee45 

युवराज ने 2007 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंद में अर्धशतक लगाया था. इसी पारी में उन्होंने एक ओवर में छह छक्के लगाए थे. 


युवराज सिंह 

@Instagram/yuvisofficial

अब नेपाल के दीपेंद्र ने केवल 9 गेंद पर अर्धशतक जमाकर इस रिकॉर्ड को अपना बना लिया है. उन्होंने 10 गेंदों में 52 रन की नाबाद पारी खेली.


दीपेंद्र सिंह ऐरी

@Instagram/dipendraairee45 

बता दें कि 23 साल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने अपना पहला मैच साल 2018 में नीदरलैड्स के खिलाफ वनडे मैच खेलकर पूरा किया था. 

दीपेंद्र सिंह ऐरी

@Instagram/dipendraairee45 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि एशियाई खेलों के मैचों को अंतरराष्ट्रीय टी20 का दर्जा दिया जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद


@Twitter/ICC

और देखें

Image credit: Getty

जानिए क्यों 2011 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने गए थे 'हिटमैन' रोहित शर्मा ?


भारतीय टीम ने कायम की विश्व क्रिकेट में बादशाहत, तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनकर रचा इतिहास

Asian Games 2023: भारत ने घुड़सवारी में किया कमाल, 41 साल बाद जीता गोल्ड मेडल

World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका को लगे दो बड़े झटके, ये खिलाड़ी हुए विश्व कप से बाहर

क्लिक करें