Asian Games: भारत के खाते में एक और मेडल, नेहा ठाकुर ने सेलिंग इवेंट में जीता सिल्वर
@Twitter/ianuragthakur
सेलिंग इवेंट
एशियन गेम्स 2023 में भारत के खाते में एक और मेडल जुड़ गया है. इस बार नेहा ठाकुर ने महिला डिंगी नौकायन स्पर्धा (सेलिंग) में सिल्वर मेडल जीता है.
@Twitter/WeAreTeamIndia
सेलिंग इवेंट
यह भारत के लिए एशियन गेम्स के तीसरे दिन (मंगलवार) का पहला और ओवरऑल 12वां मेडल हैं.
@Twitter/India_AllSports
सेलिंग इवेंट
सेलिंग (नौकायन) में नेहा ने 11 दौड़ के बाद रजत पदक जीती. नौकायान में भारत के लिए ये पहला पदक है.
@Twitter/19thAGofficial
सेलिंग इवेंट
आपको बता दें की नेहा ठाकुर ने लड़कियों की डिंगी आईएलसीए-4 कॉम्पिटिशन में रजत पदक जीतकर तीसरे दिन का खाता खोल दिया.
@Twitter/19thAGofficial
सेलिंग इवेंट
नेहा ने कुल 32 अंक के साथ अपना खेल खत्म किया. हालांकि, उनका नेट स्कोर 27 अंक रहा जिसकी वजह से वह थाईलैंड की स्वर्ण पदक विजेता नोपासोर्न खुनबूनजान से पीछे रह गईं.
@Twitter/India_AllSports
सेलिंग इवेंट
इससे पहले आज भवानी देवी पदक की दौड़ से बाहर हो गई तो वहीं तुलिका मान ने रेपेचेज राउंड में इप्पोन को हराकर कांस्य पदक मैच में किया प्रवेश.
@Twitter/19thAGofficial
सेलिंग इवेंट
उन्होंने महिलाओं के +78 किग्रा वर्ग में चीनी ताइपे की जिया वेन त्साई को हराया मैच दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा.
@Twitter/ianuragthakur
स्वर्ण पदक
सोमवार को भारत ने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. जहां भारतीय वीमेन क्रिकेट टीम ने स्वर्ण पदक जीता था.
Image Credit: ANI
औरदेखें
डेवोन कॉनवे और डेरिल मिशेल ने तोड़ा कोहली-द्रविड़ का रिकॉर्ड
ICC ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के काटे WTC पॉइंट्स
ICC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
Asian Games: पीवी सिंधु का आत्मविश्वास कम: पूर्व कोच विमल