@Twitter/BCCI
एशिया कप 2023 के लिए इस दिन होगा भारतीय टीम का ऐलान
World Cup 2023 से पहले अगले कुछ दिनों में होने वाले Asia Cup 2023 के लिए माहौल बनने लगा है.
एशिया कप 2023
@Twitter/BCCI
कुछ टीमों का ऐलान हो चुका है, लेकिन सभी की नजरें अब भारतीय टीम पर टिकी हैं, जिसका ऐलान सोमवार को होने जा रहा है.
एशिया कप 2023
Image Credit: PTI
चयन समिति की बैठक में कप्तान रोहित शर्मा और सेलेक्टर एसएस दास वीडियो कॉनफ्रेंस से जुड़ेंगे, जो इस समय आयरलैंड में हैं.
एशिया कप 2023
@Instagram/rohitsharma45
सोमवार को ही साफ होगा कि केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह इस टीम का हिस्सा होंगे या नहीं.
एशिया कप 2023
@Twitter/BCCI
अहम बात यह है कि इस दौरान World Cup की भी टीम चुनी जा सकती है, लेकिन हो सकता है कि इसका ऐलान बाद में किया जाए. मेगा इवेंट के लिए टीम घोषित करने की अंतिम समय सीमा 5 सितंबर है.
एशिया कप 2023
Image Credit: ANI
सूत्रों के अनुसार ऐसे में चयन समिति दोनों ही प्रतियोगिताओं के लिए समान 15 खिलाड़ी चुनने के पक्ष में है.
एशिया कप 2023
Image Credit: ANI
टीम के अलावा कुछ स्टैंड-बाई खिलाड़ी भी चुना जाएंगे. और फिर श्रीलंका के लिए रवाना होने से पहले टीम बेंगलुरु में छह दिनी शिविर में हिस्सा लेंगे.
एशिया कप 2023
Image Credit: ANI
वैसे सूत्रों के अनुसार सेलेक्टर्स विश्व कप को ध्यान में रखते हुए 15 की जगह एशिया कप के लिए 17 या 18 सदस्यीय टीम की घोषणा भी कर सकते हैं.
एशिया कप 2023
Image Credit: ANI
पाकिस्तान ने भी हाल ही में ऐसा किया था. मतलब यह है कि जो खिलाड़ी घोषित होंगे, उनमें से ही World Cup 2023 की टीम चनी जाएगी.
एशिया कप 2023
Image Credit: ANI
और देखें
Image credit: Getty
भारत ने डकवर्थ लुईस नियम से आयरलैंड को पहले टी20 में दी 2 रन से मात
Asia Cup 2023 में विराट कोहली कर सकते हैं ये बड़ा कारनामा
World Cup 2023 के शेड्यूल में फिर होगा बदलाव? हैदराबाद ने की ये मांग
भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के स्टाइलिश लुक ने लूटी महफिल
क्लिक करें