Background Image
Image Credit: AFP

आखिर क्यों सिराज चौका रोकने के लिए खुद से भागे थे बाउंड्री तक? 

Background Image


श्रीलंका के खिलाफ भारत ने एशिया कप के फाइनल में 10 विकेट से जीत हासिल की. 

मोहम्मद सिराज 

Image Credit: AFP
Background Image

मैच में सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और 6 विकेट लेने में सफल रहे. सिराज की गेंदबाजी के कारण ही श्रीलंका की टीम केवल 50 रन ही बना सकी. 

मोहम्मद सिराज 

Image Credit: AFP
Background Image

एशिया कप का फाइनल भारत ने आठवीं बार जीतने में सफल रहे. बता दें कि सिराज ने जहां मैच में 6 विकेट लिया और सुर्खियां बटोरने में सफल रहे. 

मोहम्मद सिराज 

Image Credit: AFP

मैच के बाद सिराज ने कहा कि, काफी समय से वो अपनी गेंदबाजी पर मेहनत कर रहे थे. आज उन्हें इसका फल मिला. 

मोहम्मद सिराज 

Image Credit: AFP

सिराज ने कहा कि, आज मेरे नसीब में 6 विकेट लिखा था." बता दें कि 20 साल के बाद किसी टीम ने वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में 10 विकेट से जीत हासिल की है. 

मोहम्मद सिराज 

 Image Credit: ANI

वहीं,  मैच के बाद सिराज ने उस घटना को लेकर बात की जिसमें वो गेंद को बाउंड्री के पार जाने से रोकने के लिए गेंदबाजी छोर से बाउंड्री तक दौड़ पड़े थे. 

मोहम्मद सिराज 

Image Credit: ANI

सिराज ने  उस घटना को लेकर कहा कि, "वह मेरा बेहतरीन ओवर था. मैं सोच रहा था कि अगर मैं बाउंड्री रोक सका तो बहुत अच्छा होगा. 

मोहम्मद सिराज 

 Image Credit: ANI

वो भारत की ओर से इकलौते ऐसे गेंदबाज बने हैं जिन्होंने एक ओवर में 4 विकेट लेने का कमाल किया है. 

मोहम्मद सिराज 

 Image Credit: ANI

और देखें

Image credit: Getty

जानिए क्यों 2011 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने गए थे 'हिटमैन' रोहित शर्मा ?

विराट कोहली एशिया कप में रच सकते हैं इतिहास

Asia Cup 2023 जीत के बावजूद राहुल द्रविड़ चिंतित, आखिर क्यों?

Asia Cup पर मंडराया कोविड-19 का ख़तरा, इस टीम के 4 खिलाड़ी हुए पॉजिटिव

क्लिक करें