Image Credit: PTI

पांच बड़े नाम जिन्हें नहीं मिली टीम में जगह

Image Credit: PTI

सूर्यकुमार यादव

एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं. 

Image Credit: IANS

शुभमन गिल

शुभमन गिल, जिनके टीम में शामिल होने की संभावनाएं नहीं जताई जा रही थी, उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया है. 

Image Credit: IANS

कोर टीम बरकरार

इसके अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, रिंकू सिंह टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल हुए हैं. 

Image Credit: IANS

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला है, उनकी टीम में वापसी हुई है. 

Image Credit: IANS

 श्रेयस अय्यर 

हालांकि, कुछ बड़े नाम भी है जिनको एशिया कप के लिए टीम में मौका नहीं मिला है. श्रेयस अय्यर उनमें से एक हैं. 

Image Credit: IANS

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में 175.07 की स्ट्राइक रेट से 600 से अधिक रन बनाए थे और पंजाब को फाइनल में पहुंचाया था.

Image Credit: IANS

यशस्वी जायसवाल

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2025 में 159.71 की स्ट्राइक रेट से 559 रन बनाए थे, लेकिन उन्हें भी बाहर बैठना पड़ेगा. 

Image Credit: IANS

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज जिन्होंने भारत को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाने में अहम भूमिका निभाई थी, उन्हें भी बाहर रहना पड़ा है.

Image Credit: IANS

साई सुदर्शन

आईपीएल 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले साई सुदर्शन और सबसे अधिक विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा, दोनों को बाहर रहना पड़ा है.

Image Credit: IANS

ग्रुप ए में टीम इंडिया

भारत को ग्रुप ए में रखा गया है. एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर को होगी और टूर्नामेंट का फाइनल 28 को खेला जाएगा.

Image Credit: IANS

भारत का शेड्यूल

भारत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. इसके बाद टीम इंडिया 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 को ओमान के खिलाफ खेलेगी.

और देखें

केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें