Image Credit: IANS
                            
            
                            एशिया कप के लिए कितने तैयार सूर्यकुमार यादव?
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            सूर्यकुमार यादव
                            
            
                            सूर्यकुमार यादव ने पिछली बार 2022 में टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में हिस्सा लिया था. उन्होंने 5 मैचों में 34.75 की औसत, 163.52 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए थे. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            सूर्यकुमार यादव
                            
            
                            उनका सबसे अच्छा स्कोर हांगकांग के खिलाफ 68 रन रहा, जो उस टूर्नामेंट में उनका एकमात्र अर्धशतक था. इसके अलावा वे बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं रहे.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            सूर्यकुमार यादव
                            
            
                            हाल की बात करें तो सूर्यकुमार की कप्तानी शानदार रही है, लेकिन बल्लेबाज़ी में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            सूर्यकुमार यादव
                            
            
                            पिछले 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने सिर्फ़ 258 रन बनाए हैं, औसत 18 से भी कम रही है, हालांकि इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी जड़े. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            सूर्यकुमार यादव
                            
            
                            अच्छी बात यह है कि उनका स्ट्राइक रेट अब भी 161 से ऊपर है, जो उनके आक्रामक अंदाज को दिखाता है.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            सूर्यकुमार यादव
                            
            
                            आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव का बल्ला खूब चला. मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए उन्होंने 16 मैचों में 717 रन बनाए. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            सूर्यकुमार यादव
                            
            
                            इस दौरान उनकी औसत 65.18 और स्ट्राइक रेट 167 से ज़्यादा रहा. उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 73 रन रहा. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            सूर्यकुमार यादव
                            
            
                            वे टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी थे और उनकी टीम प्लेऑफ़ तक पहुंची. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image Credit: IANS
                            
            
                            
                            
            
                            सूर्यकुमार यादव
                            
            
                            फैंस को उम्मीद है कि इस बार एशिया कप में भी सूर्यकुमार यादव अपनी दमदार बल्लेबाज़ी से टीम इंडिया को मज़बूत शुरुआत दिलाएंगे.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज 
                            
            
                            1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर 
                            
            
                            रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा 
                            
            
                            दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग 
                            
          
         
                                   
                                         क्लिक करें