@Twitter/ACBofficials

Asia Cup: सुपर 4 में पहुंचने का समीकरण समझने से ऐसे चूकी अफगानिस्तान 

श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 रन से हराकर सुपर 4  में प्रवेश करने में सफलता हासिल की. 

श्रीलंका-अफगानिस्तान



@Twitter/ACBofficials

खासकर हशमतुल्लाह शाहिदी  ने 66 गेंद पर 59 रन की पारी, मोहम्मद नबी 32 गेंद 65 रन और रहमत शाह ने 40 गेंद पर 45 रन की पारी खेलकर धमाका कर दिया था. 

श्रीलंका-अफगानिस्तान

@Twitter/ACBofficials

एक समय अफगानिस्तान की टीम मैच जीतने के करीब थी लेकिन आखिरी 2 विकेट एक ही ओवर में गिरने से टीम को हार का सामना करना पड़ा. 

श्रीलंका-अफगानिस्तान

@Twitter/ACBofficials

बता दें कि श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 291 रन बनाए थे जिसके बाद अफगानिस्तानी बल्लेबाजों ने महज 37वें ओवर तक 8 विकेट खोकर 289 रन बना लिए थे. 

श्रीलंका-अफगानिस्तान

Image Credit: AFP

यहां से अफगानिस्तान की टीम जीत के बेहद ही करीब थी. इस समय क्रीज पर राशिद खान और मुजीब उर रहमान मौजूद थे.

श्रीलंका-अफगानिस्तान

Image Credit: AFP

समीकरण ये भी बन पड़ा था कि यदि अफगानिस्तानी बल्लेबाज 3.4 ओवर तक एक छक्का लगा देते तो अफगानिस्तान मैच ही नहीं बल्कि रन रेट के आधार पर सुपर 4 में भी पहुंच जाती.

श्रीलंका-अफगानिस्तान

Twitter/@ACBofficials

दरअसल, श्रीलंका के गेंदबाज धनंजय डी सिल्वा ने पहली गेंद पर मुजीब को आउट किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए फजलहक फारूकी आए. 

श्रीलंका-अफगानिस्तान

Image Credit: AFP

सवाल ये भी खड़े हुए कि क्या राशिद और फारूकी  को पता नहीं था कि छक्का लगाने से वो रन रेट के बल पर सुपर 4 में पहुंच सकते हैं. 

श्रीलंका-अफगानिस्तान

Image Credit: AFP

और देखें

Image credit: Getty

जानिए क्यों 2011 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने गए थे 'हिटमैन' रोहित शर्मा ?

विराट कोहली एशिया कप में रच सकते हैं इतिहास

World Cup Squad: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन प्लेयर्स को नहीं किया गया शामिल

Asia Cup पर मंडराया कोविड-19 का ख़तरा, इस टीम के 4 खिलाड़ी हुए पॉजिटिव

क्लिक करें