Image credit- ANI

वनडे के 'किंग' हैं ये 5 भारतीय गेंदबाज 

Image credit- ANI

भारत और इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड के बीच छह फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है. 

Image credit- ANI

टीम इंडिया 

आगामी सीरीज से पहले बात करें देश के लिए वनडे में किन पांच गेंदबाजों ने सर्वाधिक विकेट चटकाए हैं, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-

Image credit-PTI

अनिल कुंबले 

पहले स्थान पर पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले का नाम आता है. जिन्होंने 269 मुकाबलों में 334 विकेट चटकाए हैं.

Image credit- ANI

जवागल श्रीनाथ

दूसरे स्थान पर 315 विकेटों के साथ जवागल श्रीनाथ काबिज हैं. देश के लिए वह 229 वनडे खेलने में कामयाब रहे. 

Image credit- ANI

अजित अगरकर

तीसरे स्थान पर अजित अगरकर का नाम आता है. अगरकर देश के लिए 191 मैच खेलते हुए 288 सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे. 

Image credit- PTI

जहीर खान

चौथे स्थान पर 269 विकेटों के साथ जहीर खान काबिज हैं. उन्होंने देश के लिए 194 वनडे मुकाबलों में हिस्सा लिया. 

Image credit- PTI

हरभजन सिंह

पांचवें स्थान पर हरभजन सिंह का नाम आता है. जो 234 मैचों में 265 सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे. 

और देखें


केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें