जानिए सोनम रघुवंशी ने कैसे की पूरे मर्डर की प्लानिंग
  Story created by Renu Chouhan
 09/06/2025                1. राजा रघुवंशी की हनीमून पर हत्या एक प्री-प्लान्ड मर्डर था, जिसे उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी और बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा ने रचा था.
  Image Credit : X/goanstyle
                2. 23 मई के दिन राजा रघुवंशी की हत्या की गई, इस मर्डर में 3 और लोग विशाल, आकाश और आनंद भी शामिल थे. (फोटो -विशाल चौहान)
 Image Credit : X/ANI
                3. शादी के बाद सोनम ने ही मेघालय, शिलॉन्ग में हनीमून का प्लान, फ्लाइट और होटल बुकिंग की.
 Image Credit: X/AdvAshutoshBJP
                4. इसी के साथ सोनम शादी का पूरा गोल्ड पहनकर हनीमून पर गई, वहीं, राजा के साथ भी 10 लाख के गहने रखवा लिये. 
 Image Credit: X/Parvez043213201
                5. शिलॉन्ग में सोनम पति राजा रघुवंशी को जानबूझकर सुनसान रास्ते पर लेकर गई. वहां, पहले ही तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर मौजूद थे. (फोटो - आकाश राजपूत)
 Image Credit : X/ANI
                6. वहीं, फोन पर सोनम अपने बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा से लगातार संपर्क में थी. वो इंदौर में ही था. (फोटो- सोनम का बॉयफ्रेंड राज कुशवाह)
 Image Credit : X/satyaagrahindia
                7. शिलॉन्ग में तीनों किलर ने राजा रघुवंशी की हत्या कर दी, फिर सोनम समेत ये तीनों शिलॉन्ग से गोवाहाटी गए.
 Image Credit: X/amir7408
                8. 1 दिन गोवाहाटी रुकने के बाद सभी अलग-अलग रास्ते पर निकल गए.
 Image Credit: X/HPhobiaWatch
                9. लेकिन पुलिस ने सभी को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया. वहीं, सोनम ने खुद गाजीपुर में सरेंडर कर लिया.
 Image Credit: X/prettymoon_23
                10. अब सभी आरोपियों के साथ पुलिस क्राइम सीन को रीक्रिएट करवाएगी और फिर सभी की रिमांड ली जाएगी.
 Image Credit: X/nasib_kisku
            और देखें
  जानिए सोनम रघुवंशी ने कैसे की पूरे मर्डर की प्लानिंग
  सोनम बेवफा है! 10 रुपये का नोट फिर वायरल
  ऐसे धोएं कॉपर बोतल, हमेशा नई जैसी रहेगी चमक
  नेपाल का शाही परिवार हत्याकांड : प्रिंस ने ही AK-47 से भून डाला पूरा परिवार
          Click Here