आजादी के लिए कुर्बानी देने वाला पहला क्रांतिकारी

Story created by Renu Chouhan

07/04/2025

8 अप्रैल 1857, ये वही दिन है जब अंग्रेज़ों के खिलाफ बगावत करने वाले क्रांतिकारी को फांसी दी गई थी.

Image Credit:  MetaAI

ये क्रांतिकारी और कोई नहीं बल्कि मंगल पांडे हैं.

Image Credit:  MetaAI

8 अप्रैल के दिन मंगल पांडे को ब्रिटिश सरकार ने फांसी दी थी.

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  MetaAI

मंगल पांडे, ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना (34th बंगाल नेटिव इनफैट्री) में ही सेवा करते थे.

लेकिन उन्हें ब्रिटिश सरकार की कई नीतियां जैसे भेदभाव और अव्यवस्थाओं को लेकर खासा गुस्सा था.

Image Credit:  MetaAI

इसी के खिलाफ मंगल पांडे ने बड़ी ही साहस से 29 मार्च 1857 को विद्रोह का बिगुल फूंका.

Image Credit:  MetaAI

इस समय तक किसी ने भी अंग्रेजों के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत नहीं की थी.

Image Credit:  MetaAI

इसीलिए मंगल पांडे को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के पहले क्रांतिकारी माना जाता है, क्योंकि इनके साहस की वजह से कई स्वतंत्रता सेनानियों को प्रेरणा मिली.

Image Credit:  MetaAI

लेकिन विद्रोह के कुछ ही दिनों के बाद मंगल पांडे को अंग्रेज़ों ने फांसी दे दी.

Image Credit:  MetaAI

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?

क्या संतरे और कीनू पर आपको भी उल्लू बनाता है फलवाला, फर्क समझिए

बदलते मौसम में स्किन को बचाएंगे ये 7 टिप्स

Click Here