Byline Megha Sharma

26/08/2024

ढल रही शाम, मगर नया सवेरा सामने है, कश्मीर की ये तस्वीरें बहुत कुछ बयां करती हैं

Image credit: Neeta Sharma

ये ढलता हुआ सूरज भी कश्मीर की सियासत में नए और सुनहरे कल की ओर इशारा कर रहा है. 

Image credit: Neeta Sharma

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव 18 सितंबर से शुरू हो कर 1 अक्टूबर तक चलेंगे और नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे.

Image credit: Neeta Sharma

जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए यह चुनाव इसलिए भी खास है क्योंकि अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां पहली बार चुनाव हो रहे हैं.

Image credit: Neeta Sharma

चुनाव के चलते जम्मू कश्मीर में कुछ नए दल भी बने हैं. इसमें जम्मू कश्मीर नेशनलिस्ट पीपुल्स फ्रंट, डोगरा स्वाभिमान संगठन, गरीब डेमोक्रेटिक पार्टी आदि शामिल हैं.

Image credit: Neeta Sharma

जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें हैं. इनमें से 43 जम्मू में और 47 कश्मीर में हैं. 

Image credit: Neeta Sharma

Image credit: Neeta Sharma

संसद ने जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2023 में पारित किया था, जो अनुसूचित जातियों के लिए 7 सीटों और अनुसूचित जनजातियों के लिए 9 सीटों के आरक्षण का प्रावधान करती है.

और देखें

बारिश में बेहाल मुंबई, सड़कों, पटरियों पर पानी ही पानी, जान लें आज IMD की भविष्‍यवाणी 

जरा संभलकर...! आज रात पृथ्वी के करीब से गुजरेगा 250 फीट का ऐस्टरॉइड

जगन्नाथ मंदिर कहां है और कितने द्वार हैं टेंपल से जुड़ी ये हैं वह 10 जानकारी

इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक

Click Here