पहली बार राष्ट्रपति भवन में होने जा रही है शादी, जानिए कौन हैं दुल्हन पूनम गुप्ता?

Story created by Renu Chouhan

05/2/2025

ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब राष्ट्रपति भवन में शहनाईं गूजेंगी और एक महिला CRPF अधिकारी की विदाई होगी.

Image Credit:  Insta/poonam_gupta_c.r.p.f

इस ऑफिसर का नाम है पूनम गुप्ता, जो कि CRPF  की असिस्टेंट कमांडेंट हैं. वो बिहार के नक्सल एरिया में भी ड्यूटी कर चुकी हैं

Image Credit:  Insta/poonam_gupta_c.r.p.f

पूनम गुप्ता के काम से प्रभावित होकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में शादी करने की इजाजत दी है.

Image Credit:  Insta/poonam_gupta_c.r.p.f

पूनम की शादी राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन कॉम्प्लेक्स में होगी, जहां करीबी रिश्तेदार ही शामिल होंगे.

Image Credit:  Insta/poonam_gupta_c.r.p.f

12 फरवरी को ऑफिसर पूनम CRPF अधिकारी अवनीश कुमार से साफ फेरे लेंगी.

Image Credit:  Insta/poonam_gupta_c.r.p.f

ऑफिसर अवनीश कुमार फिलहाल जम्मू-कश्मीर में पोस्टिड हैं.

Image Credit:  Insta/poonam_gupta_c.r.p.f

ऑफिसर पूनम गुप्ता मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं, उन्होंने साल 2018 में UPSC CAPF परीक्षा में 81वीं रैंक हासिल की थी.

Image Credit:  Insta/poonam_gupta_c.r.p.f

इससे पहले वो गणित में ग्रैजुएशन, अंग्रेजी में पोस्ट-ग्रैजुएशन और B-Ed की डिग्री भी ले चुकी हैं.

Image Credit:  Insta/poonam_gupta_c.r.p.f

बता दें, पूनम गुप्ता फिलहाल राष्ट्रपति भवन में बतौर PSO पोस्टिड हैं.

Image Credit:  Insta/poonam_gupta_c.r.p.f

इतना ही नहीं, उन्होंने भारत के 74वें गणतंत्र दिवस परेड में ऑल वुमन कॉन्टिजेंट को लीड किया था.

Image Credit:  Insta/poonam_gupta_c.r.p.f

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?

सोडियम की मात्रा को कम करते हैं ये मसाले

गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें

Click Here